Sunday, January 19, 2025
Homeमनोरंजनदरियादिली! Pushpa 2 स्क्रीनिंग पर हुई महिला की मौत के बाद मसीहा...

दरियादिली! Pushpa 2 स्क्रीनिंग पर हुई महिला की मौत के बाद मसीहा बने Allu Arjun, पीड़ित परिवार के लिए की 2 करोड़ की घोषणा

Date:

Related stories

Allu Arjun:पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला के बेटे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल मृतक का बेटा अस्पताल में भर्ती है लेकिन इस सब के बीच पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए कुछ ऐसा किया जो निश्चित तौर पर चौका देने के लिए काफी है। इस बात की घोषणा खुद उनके पिता अल्लू अरविंद ने की है और उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 2 करोड रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Pushpa 2 स्क्रीनिंग में संध्या थिएटर हादसे को लेकर Allu Arjun ने की मुआवजे की घोषणा

दरअसल अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अर्जुन बुधवार को केआईएमएस अस्पताल में घायल बच्चे से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान मुलाकात के बाद अल्लू अरविंद ने बताया कि 2 करोड रुपए का चेक तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंपा गया है जो पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि है। उन्होंने यह भी बताया कि ये पैसे पुष्पा 2 यूनिट की तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर देने का फैसला लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने 2 करोड़ में से एक करोड रुपए का योगदान दिया है तो वही फिल्म के निर्माता Mythri ने 50 लख रुपए का योगदान दिया है। निर्देशक सुकुमार ने भी 50 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए का मुआवजा पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया।

Pushpa 2 स्क्रीनिंग में मृतक बेटे की हालत का जायजा ले रहे Allu Arjun

वहीं अल्लू अर्जुन के पिता ने यह भी बताया कि घायल बच्चा अब रिकवरी कर रहा है और डॉक्टर ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। इस मामले में तेजा के पिता ने भी मीडिया से बातचीत की और उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन की तरफ से उन्हें 10 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मिला। वहीं वह उनके संपर्क में बने हुए हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को तेलंगाना सरकार और अल्लू अर्जुन दोनों की तरफ से पूरी सहायता प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही लगभग 20 दिनों के बाद तेजा की हालत ठीक हो रही है और उसके शरीर में हलचल देखी गई।

Pushpa 2 स्क्रीनिंग के बाद इस मामले में कानूनी पचड़े में फंसे Allu Arjun

बता दे कि संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2 द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान भीड़ के बीच मची भगदड़ की वजह से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वही इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन अंतरिम जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया था। इसके बाद लगातार लोगों की तरफ अल्लू अर्जुन पर गुस्सा भी देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories