Home मनोरंजन ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…’ क्यों ईरानियन-अमेरिकन सिंगर Max Amini ने Allu Arjun के...

‘पुष्पा झुकेगा नहीं…’ क्यों ईरानियन-अमेरिकन सिंगर Max Amini ने Allu Arjun के स्टाइल को किया कॉपी, Video में बोले- ‘कभी हार मत मानो’

Allu Arjun: 'पुष्पा 2 द रूल' से अल्लू अर्जुन के स्टाइल को कॉपी करते दिखे कॉमेडियन Max Amini, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल और इसे देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं। आइए देखते हैं।

0
Allu Arjun
Allu Arjun (Credit- Instagram)

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) को लेकर किस कदर कुमार फैंस के बीच बरकरार है इसमें कोई शक नहीं है। वहीं पुष्पा 2 का आईकॉनिक डायलॉग पुष्पा झुकेगा नहीं पर आपको हजारों रील मिल जाएंगे। हालांकि इस सब के बीच कॉमेडियन Max Amini पर भी पुष्पा 2 का खुमार देखने को मिला और वह बेंगलुरु के स्टेज पर अल्लू अर्जुन को कॉपी करते हुए दिखे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस इसे देखने के बाद जमकर प्यार लुटा रहे हैं। Max Amini जबरदस्त कॉमिक स्टाइल से चर्चा में आ गए लेकिन क्यों उन्होंने पुष्पा 2 द रूल के आईकॉनिक डायलॉग को कॉपी किया है।

Max Amini ने क्यों Allu Arjun की Pushpa 2 डायलॉग को किया रिक्रिएट

दरअसल इस वीडियो की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है Allu Arjun की पुष्पा एनर्जी से और कॉमेडियन Max Amini कहते हैं, “पुष्पा झुकेगा नहीं साला।” उसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि “कॉमेडियन एक बुजुर्ग से पूछते हैं आप कैसे हैं आपका नाम क्या है जवाब न मिलने के बाद कॉमेडियन कहते हैं अच्छा कोई बात नहीं, आपसे मिलकर अच्छा लगा क्या आप यहां शो के लिए आए हैं या फिर यहां सरकार की तरफ से आए हैं क्योंकि आप एक स्माइल भी नहीं कर रहे हैं आप यहां क्या मुझे सम्मोहित करने के लिए आए हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं।”

शख्स को हंसाने के लिए Max Amini ने Allu Arjun का मारा स्टाइल

कॉमेडियन Max Amini कहते हैं कि आपके बगल में बैठी हुई लेडी कौन है। इस पर जवाब आता है मेरी बेटी इस पर कॉमेडियन उस लड़की से पूछते हैं कि “आप अपने पिता को यहां लाई हैं क्या आपने उन्हें बताया कि यह एक कॉमेडी शो है। उन्हें लगा कि यह कोई मर्डर मिस्ट्री था।” उस शख्स को हंसाने की कोशिश कॉमेडियन की बात जारी रहती है और वह कहते हैं डेड आप अभी भी नहीं हंस रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि मैं हार नहीं मानूंगा पुष्पा झुकेगा नहीं।”

Max Amini का Pushpa वाला अंदाज देख Allu Arjun के फैंस ने लुटाया प्यार

वीडियो में Max Amini उस शख्स को हंसाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए Max Amini ने लिखा, “हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक और अब वापस कभी भी हार मत मानो दोस्तों।” Max Amini का Pushpa वाला अंदाज देख Allu Arjun के फैंस प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version