Aly Goni: सोशल मीडिया पर अक्सर अली गोनी दिल की बात करते हुए दिखते हैं। ऐसे में लेटेस्ट पोस्ट के जरिए उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को लेकर घर में बैठे लोग जो पोस्ट कर रही हैं। उन पर अपनी भड़ास निकाली है लेकिन क्यों? एक्टर ने कहा कि वह भारत से बाहर शूटिंग पर है तो वहीं उनकी फैमिली Jammu में फंसी हुई है। इस सबके बीच इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी फैमिली की कई झलकियां शेयर कर दिल की बात करते हुए नजर आए। उन्होंने अपनी बेचैनी इस कदर जाहिर की है। आइए जानते हैं Aly Goni ने आखिर क्या कहा है।
परेशान अली गोली ने सोशल मीडिया यूजर्स को लगाई फटकार
इंस्टाग्राम पर Aly Goni ने अपनी फैमिली की कई तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “नींद हराम और टूटा हुआ है। भारत से बाहर फंसा हुआ हूं क्योंकि जम्मू में मेरा परिवार कल रात के हमले को झेल रहा है। मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन और अशांति के आतंक का सामना कर रहे हैं फिर भी कुछ लोग अपने घरों में आराम से इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। सीमा के पास रहने वालों के लिए यह इतना आसान नहीं है।”
Aly Goni भारत से दूर फैमिली को लेकर हैं चिंतित
उन्होंने आगे कहा, “हमारे आईएफ और भारतीय सेना को धन्यवाद सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।” वहीं इससे पहले x पर अली गोनी ने लिखा था कि “मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार Jammu में है मैं यहां बहुत परेशान था। भगवान का शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं हमारे आईएफ को धन्यवाद।” वहीं इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट को देखने के बाद माही विज के साथ-साथ Aly Goni के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखे हैं और उनकी फैमिली की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
गौरतलब है कि अली गोनी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं और जैस्मिन भसीन के साथ उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है। बता दे कि एक्टर की फैमिली जम्मू में रहती है जबकि अली खुद मुंबई में काम करते हैं।