Home Viral खबर क्या Amitabh Bachchan को दुबई की सड़क पर फैंस ने घेरा? Viral...

क्या Amitabh Bachchan को दुबई की सड़क पर फैंस ने घेरा? Viral Video देख लोग बोले ‘बच्चन फ्रॉम कॉपी मार्केट’

Amitabh Bachchan: दुबई से सोशल मीडिया पर एक वीडियो अमिताभ बच्चन का वायरल हुआ जिसे देखने के बाद यूजर्स मजे लेने लगे। दरअसल यह बिग बी नहीं बल्कि उनका एक और वर्जन है जिसे लेकर यूजर्स शॉक्ड है।

Amitabh Bachchan
Photo Credit- Google Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: दुबई पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन और उन्हें फैंस ने विदेश में घेर लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स मजे लेने में पीछे नहीं है। हालांकि आगे कुछ सोचने से पहले जरा संभल जाइए क्योंकि यह Amitabh Bachchan नहीं बल्कि उनका डुप्लीकेट है जिसे दुबई में स्पॉट किया गया। जब उन्हें देखा गया तो चाहने वाले कुछ इस तरह घेर गए कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी डिटेल्स जिसने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के फैंस को Viral Video जूम करने पर मजबूर कर दिया है।

फैंस की भीड़ के बीच घिरे नजर आए डुप्लीकेट Amitabh Bachchan

देश ही नहीं विदेश में भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यह भी सच है कि उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और ऐसे में जब उनके डुप्लीकेट को देखा गया तो फैंस की भीड़ जमा हो गई और सब अमित जी कहने लगे। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है लेकिन कुछ फैंस इस पर मजे लेते हुए दिखाई दिए। वायरल वीडियो में लोगों की भीड़ इस बात को बखूबी बयां कर रही है कि Amitabh Bachchan के फैंस उन्हें लेकर किस कदर बेताब है।

अमिताभ बच्चन के फैंस लेने लगे Viral Video पर मजे

हालांकि वायरल वीडियो को देखकर Amitabh Bachchan के कुछ फैंस बिफर उठे हैं और लोगों का कहना है कि डुप्लीकेट का शक्ल बिल्कुल बिग बी की तरह नहीं है। जहां एक यूजर ने कहा अमिताभ बच्चन अलीबाबा से तो एक ने कहा बच्चन फ्रॉम कॉपी मार्केट। एक यूजर ने कहा मीशो का वर्जन तो एक ने कहा शॉर्ट वर्जन हमेशा डुप्लीकेट ही होता है। यूजर्स lovindubai इंस्टाग्राम से Viral Video को लेकर मजे लेने में पीछे नहीं है।

हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब Amitabh Bachchan का कोई डुप्लीकेट वायरल हुआ हो। अक्सर सेलिब्रिटी के हमशक्ल सुर्खियों में बने रहते हैं जो स्टारडम का लुफ्त उठाते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version