Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनAmitabh Bachchan ने सिखाया अनेकता में भी एकता का पाठ, इन दिग्गजों...

Amitabh Bachchan ने सिखाया अनेकता में भी एकता का पाठ, इन दिग्गजों को दी अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि

Date:

Related stories

Amitabh Bachchan: बीते साल 2024 में भारत की धरती ने अपने कई सपूत खोए है। अलग अलग क्षेत्र में अपने जीवन को राष्ट्र के नाम समर्पीत करने वाले अनोखे व्यक्तित्व के लोगो ने इस दूनिया को अलविदा कहा है। लोगो ने अपने अपने अंदाज़ में इन तामाम दिग्गजो को श्रद्धांजली भी दी है। अब इसी बीच हिन्दी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अनोखे अंदाज़ में इन दिग्गजों को श्रद्धांजली दी है। साथ ही Amitabh Bachchan ने लोगो को भारत की अनेकता में भी एकता के एक और उदहारण से अवगत कराया है।

इन दिग्गलों को Amitabh Bachchan ने दी श्रद्धांजलि

जानकारी के लिए बता दे कि साल 2024 में भारत ने अपने कई सपूतो को खोया है। जिनमें रत्न टाटा, डॉ मनमोहन सिंह, ज़ाकीर हुसैन और श्याम बेनेगल शामिल है। इन तमाम दिग्गजों को Amitabh Bachchan ने अपने अनोखे पोस्ट के जरिय श्रद्धांजली दी है। आज हम आपको बताएँगे की अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट के जरिए क्या कुछ कहा। और किस खास अंदाज़ में इन तमाम दिग्गजों को श्रद्धांजलि दी है। लेकिन इससे पहले हम जानेंगे इन तमाम दिग्गजों के बारे में।

Amitabh Bachchan ने दिया रतन टाटा को श्रद्धांजलि

भारतीय उद्योगपति और समाज सेवक रतन टाटा ने 9 अक्टूबर 2024 को इस दूनिया को अलविदा कह दिया। Ratan Tata टाटा ग्रुप्स और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष थे। रतन टाटा के मौत की खबर ने पूरे देश की आँखो को नम कर दिया था। उनकी शालीनता उन्हे सबसे अलग बनाती थी। बिदनेस को संभालने से पहले उन्होने बतौर वर्कर टाटा स्टील जमशेदपूर में भी काम किया था।

डॉ मनमोहन सिंह को भी Amitabh Bachchan ने किया याद

भारत के पूर्व प्रधानमंत्रा डॉ मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर 2024 कगो दूनिया को अलविदा कह दिया। भारत के पुर्व प्रधानमंत्री के साथ साथ वो अर्ध शास्त्र के बड़े ज्ञानी भी थे। सादा जीवन और उच्च विचार पर अपनी तमाम जिंदगी को गूज़ारने वाले Dr Manmohan Singh अपनी उदारता के लिए सबके बीच मशहूर थे।

ज़ाकिर हुसैन को Amitabh Bachchan की श्रद्धांजलि

भारतीय तबला वादक ज़ाकिर हुसैन ने 15 दिसंबर 2024 को इस दूनिया को अलविदा कह दिया। अपने तबला बजाने की कला से Zakir Hussain ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में अपनी एक पहचान बनाई थी। उनकी मौत के खबर ने बॉलीवुड के साथ साथ पूरे देश को झंझोर के रख दिया था।

Amitabh Bachchan ने श्याम बेनेगल को भी दी विनम्र श्रद्धांजलि

बेहतरीन निर्देशन और पात्रों की पकड़ के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर Shyam Benegal का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। 23 दिसंबर की शाम श्याम बेनेगल के जीवन की आखिरी शाम रही। लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे श्याम बेनेगल ने 23 दिसंबर को दूनिया को अलविदा कह दिया था।

अमिताभ बच्चन के अनोखी श्रद्धांजलि में है ये सीख

अब इन तमाम दिग्गजों के निधन पर बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan ने एक अनोखे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी है। दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक यूजर की कॉर्टून वर्क को साझा किया जिसमे लिखा है कि साल 2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिन्दू ने दूनिया को अलविदा कहा। लेकिन इन सबको देश ने एक भारतीय के रूप में श्रद्धांजलि दी है। पोस्ट को साझा करते हुए Amitabh Bachchan ने एक कैप्शन भी डाला है। कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है- ‘the picture says it all 🇮🇳’.

Image Credit- Instagram

Amitabh Bachchan के इस पोस्ट को दर्शक सराह रहे है। दर्शक अमिताभ के इस एकता वाली सिख से प्रेरणा मिलने की बात कह रहे है। साथ ही इन चारो दिग्गजो के योगदान को याद रखने की बात कह रहे है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories