Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश & राज्य'मुझे बहुत गर्व है इनपे…' Anant Ambani की कई सालों की ख्वाहिश...

‘मुझे बहुत गर्व है इनपे…’ Anant Ambani की कई सालों की ख्वाहिश हुई पूरी! पदयात्रा खत्म होने पर Radhika Merchant ने इमोशनल होकर किया ये खुलासा

Date:

Related stories

Anant Ambani: अनंत अंबानी जो फिलहाल लोगों के बीच अपने अध्यात्म को लेकर चर्चा में हैं। द्वारकाधीश तक पदयात्रा करने वाले अनंत ने खुद को भगवान का सेवक बताया। वहीं इस सबके बीच उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट उन पर गर्व महसूस करती हुई नजर आई। वह उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हुई नजर आई जो Anant Ambani के इस पदयात्रा को लेकर सफलता की कामना कर रहे थे। इस सबके बीच अनंत की पत्नी और Radhika Merchant ने बड़ा खुलासा किया। उनके मुताबिक अनंत अंबानी की यह बहुत दिन की ख्वाहिश थी कि वह जामनगर से द्वारकाधीश तक पैदल यात्रा करें। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

राधिका मर्चेंट ने सबके सामने Anant Ambani की पदयात्रा को लेकर कहीं ये बात

Radhika Merchant ने कहा, “आज अनंत का 30वां जन्मदिन है और अनंत की इच्छा थी कि वह हमारी शादी के बाद यहां चल कर आएंगे। हमारे घर से जामनगर से और बहुत साल से यह इच्छा थी पर कोई साल नहीं हो पाया। यह साल उन्होंने अपना मन लगाकर यह कर दिखाया। मुझे बहुत गर्व है इनपे कि आज हम इनका बर्थडे द्वारकाधीश के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। थैंक यू सभी को और उन लोगों को भी जो घर से ही इनके लिए दुआ देते रहे कि उनका पदयात्रा सफल हो। उनको भी हमारी तरफ से धन्यवाद कि आपकी उम्मीद हमारे साथ रही।”

Anant Ambani के चेहरे पर दिखा सुकून और खुशी

अनंत अंबानी की पदयात्रा सफल होने के बाद न सिर्फ राधिका मर्चेंट बल्कि उनकी मां नीता अंबानी भी काफी खुश नजर आई। वह अपने बेटे की सफल पद यात्रा को लेकर इमोशनल दिखी। दूसरी तरफ Anant यहां पहुंचने के बाद सभी लोगों को रामनवमी के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए दिखे। उन्होंने बताया कि “द्वारकाधीश के दर्शन कर लिए और मेरी पदयात्रा पूरी हो गई। आज दसवां दिन है और हमारे पदयात्रा का अंत है। भगवान द्वारकाधीश आप सभी को अपना आशीर्वाद दें।”

गर्वित मां Nita Ambani ने अनंत अंबानी को लेकर मांगी दुआएं

Anant Ambani की पदयात्रा पूरी होने पर Radhika Merchant ही नहीं बल्कि उनकी मां नीता अंबानी भी दिल की बात करती हुई दिखी। उन्होंने कहा,” पिछले 10 दिनों से अनंत की पदयात्रा में शामिल सभी युवा हमारी संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं। मैं द्वारकाधीश से यही प्रार्थना करती हूं कि वह अनंत को शक्ति प्रदान करें। एक मां के रूप में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखना मेरे लिए निश्चित तौर पर गर्व की बात है।”

170 किलोमीटर तक पदयात्रा करने के बाद जामनगर से द्वारकाधीश तक अनंत अंबानी पैदल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा लेकिन वह अपनी पदयात्रा को सफल बनाने में कामयाब रहे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories