शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होममनोरंजनAnanya Panday और लक्ष्य की फिल्म को मिली रिलीज तारीख, 'द बैड्स...

Ananya Panday और लक्ष्य की फिल्म को मिली रिलीज तारीख, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हीरो ‘चांद मेरा दिल’ से उड़ाएंगे गर्दा

Date:

Related stories

Ananya Panday: लक्ष्य के साथ अनन्या पांडे बहुत जल्द धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आने वाली है। ऐसे में उनकी फिल्म की रिलीज तारीख लॉक कर दी गई है। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को दी है।आइए जानते हैं आखिर कब धमाका करने आएंगे द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्टार लक्ष्य के साथ अनन्या पांडे। 30 अक्टूबर को एक्ट्रेस के जन्मदिन के बाद यह खबर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से काम नहीं है। विवेक सोनी के निर्देशन में बनने वाली धर्मा प्रोडक्शन के चांद मेरा दिल को लेकर लोगों में गजब उत्साह है। आइए जानते हैं आखिर कब फैंस की मुरादे पूरी होने वाली है।

Ananya Panday की चांद मेरा दिल आखिर कब हो रही रिलीज

तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अनन्या पांडे के साथ लक्ष्य की फिल्म चांद मेरा दिल को रिलीज तारीख मिल गई है। धर्मा प्रोडक्शन की यह अपकमिंग लव स्टोरी 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह विवेक सोनी के निर्देशन में बन रही है।

लक्ष्य के साथ अनन्या का रोमांस देखना होगा दिलचस्प

अनन्या पांडे और लक्ष्य की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच लंबे समय से लगातार अफवाहें सुर्खियों में था। वहीं उम्मीद जताई जा रही थी कि अनन्या के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स कुछ खास सरप्राइज लोगों को देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ऐसे में रिलीज तारीख मिल गई है जिसके लिए अब फैंस को इंतजार करना पड़ेगा। निश्चित तौर पर रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह खास है।

क्या भूल भुलैया 4 में कार्तिक आर्यन के साथ लोगों को डराने आ रही अनन्या

बात करें अनन्या पांडे की तो उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन के साथ तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी है। वहीं लक्ष्य ललवानी की बात करें तो हाल ही में उन्हें आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन ने बीते दिन अनन्या पांडे का एक वीडियो शेयर किया था उसके बाद लोगों के बीच यह चर्चा में है कि एक्ट्रेस भूल भुलैया चार्ट में मंजूलिका बनेगी। हालांकि यह वीडियो सिर्फ फन के लिए प्रतीत हो रहा है लेकिन आने वाले समय का लोगों को इंतजार रहने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories