Thursday, March 27, 2025
HomeमनोरंजनAndaz Apna Apna: किसी ने कहा 'ब्लॉकबस्टर अगेन' तो कईयों ने उठाया...

Andaz Apna Apna: किसी ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर अगेन’ तो कईयों ने उठाया सवाल, Aamir Khan Salman Khan की फिल्म पर देखें रिएक्शन

Date:

Related stories

Salman Khan ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Salman Khan: सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही...

Andaz Apna Apna: आमिर खान और Salman Khan की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ जो 1994 में रिलीज हुई थी। आज भी अगर कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात करें तो फैंस इसे देखने के बाद गुदगुदाने पर मजबूर हो जाते हैं। 2.9 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.15 करोड रुपए की कमाई की थी। वहीं मेकर्स एक बार फिर इसे री-रिलीज करने की प्लानिंग में है। ऐसे में जब टीजर रिलीज होने को लेकर अनाउंसमेंट की गई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

2025 में Andaz Apna Apna से एक बार फिर सलमान खान Aamir Khan आ रहे गुदगुदाने

दरअसल आमिर खान और Salman Khan की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का टीजर 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। एक जबरदस्त कॉमेडी जिसने लोगों को हंसते-हंसते बेहाल कर दिया था। अब 31 साल बाद अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में एक बार फिर फैंस को गुदगुदाने के लिए आ रही है। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को फैंस का पसंदीदा बनाने के लिए मेकर्स ने इसे रिस्टोर और री मास्टर किया।

Salman Khan और Aamir Khan की Andaz Apna Apna को बनाया गया खास

मूवी क्रिटिक Taran Adarsh ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म को 4K और डॉल्बी 5.1 साउंड में रिस्टोर और रि मास्टर किया जा रहा है जो निश्चित तौर पर इसे खास बनाती है। बता दे कि अंदाज अपना अपना विनय सिंह द्वारा निर्मित है जिसमें रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल और शक्ति कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। Andaz Apna Apna को लोगों ने काफी पसंद किया था। सलमान खान और आमिर खान की जुगलबंदी एक बार फिर से देखने के लिए आप तैयार हो जाइए। वहीं अब टीचर में क्या खास होता है यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

Salman khan Aamir Khan की Andaz Apna Apna पर क्या कह रहे लोग

हालांकि जब अंदाज अपना अपना अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की गई तो लोग इस पर जमकर कमेंट करने लगे। जहां कुछ लोग इसे ब्लॉकबस्टर अगेन बता रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो रिलीज को बोरिंग बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा बॉलीवुड में फाइनेंशियल दिवालियापन और गिरावट अपने चरण स्तर पर है। ‘Andaz Apna Apna’ Re Release रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर्स की अपनी-अपने प्रतिक्रिया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories