Annupam Mittal: शार्क टैंक इंडिया 4 के जज और shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल न सिर्फ करोड़ों की बिजनेस करते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। इस सबके बीच बीते दिन यानी 6 जनवरी को Shark Tank India 4 का आगाज हो चुका है जिसमें Anupam Mittal के साथ ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच OYO के बदले नियम को लेकर अनुपम मित्तल ने Ritesh Agarwal से कुछ ऐसा कहा इसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई और लोग इस पर मजेदार कमेंट करने लगे।
Shark Tank India 4 के जज और OYO फाउंडर Ritesh Agarwal को Annupam Mittal ने दिया ऑफर
ओयो को लेकर बदले हुए नियम के बीच अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “अब तो shaadi.com पर ओयो डिस्काउंट कोड बनता है। क्या कहते हो रितेश अग्रवाल।” हालांकि इस पोस्ट पर OYO के फाउंडर ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन लोग इस पर जमकर मजे लेने लगे। कई यूजर्स के सवाल का जवाब तो Annupam Mittal ने खुद भी दिया है और ऐसे में शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल चर्चा में आ गए हैं।
OYO ऑफर को लेकर Anupam Mittal और Ritesh Agarwal को क्या कह रहे लोग
Anupam Mittal के इस OYO वाले पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “वेडिंग वेन्यू पर डिस्काउंट कोड दिलवाओ।” दूसरे ने कहा, “प्रीमियम प्रॉपर्टीज में से नव विवाहित कपल के लिए हनीमून की पहली दो रातों को आयोजित करने के बारे में क्या ख्याल है जो shaadi.com पर मिले।” इस पर अनुपम मित्तल ने कर मजेदार जवाब दिया और कहा, “अरे बाबा इतना तो हम नहीं लेते लेकिन हम एक लॉटरी सिस्टम बना सकते हैं और कुछ लोगों को दे सकते हैं।” एक ने कहा आप शादी के पहले दो तो एक ने लिखा अनएक्सपेक्टेड कोलैब।
क्या Ritesh Agarwal के OYO दिशा निर्देश पर Anupam Mittal ने दिया ऑफर
अनुपम मित्तल का यह बयान रितेश अग्रवाल के ओयो पर उस समय आया है जब बीते दोनों मेरठ में OYO में अनमैरिड कपल्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इस नई दिशा निर्देश के मुताबिक बुकिंग करने के समय और एंट्री लेने के लिए लड़के और लड़की के बीच रिलेशनशिप का पुख्ता प्रमाण होना जरूरी है। ऐसे में बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए मुसीबत से कम नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।