Anupam Kher: अनुपम खेर बहुत जल्द ‘कोसला का घोंसला 2’ को लेकर दोबारा वापस आ रहे हैं। बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली मूवी का 20 साल बाद पार्ट 2 बन रहा है। इसी शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वो काफी भावुक हो गए। उन्होंने गार्ड की मदद करने की ठानी। अब इसी का वीडियो एक्टर ने पोस्ट किया है। अनुपम खेर को मदद करता देख कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल कर रहे हैं।
Khosla Ka Ghosla 2 की शूटिंग के दौरान Anupam Kher ने की गार्ड की मदद
अनुपम खेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से एक वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें वो गार्ड को स्मार्टफोन देते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, गार्ड एक्टर के साथ फोटो लेना चाहता था।
देखें वीडियो
लेकिन स्मार्टफोन ना होने के कारण ऐसा नहीं कर सका। ये बात एक्टर के दिल को छू गई। यही वजह है कि, अनुपम खेर ने सुरक्षाकर्मी को स्मार्टफोन गिफ्ट किया है। इसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” आज से कुछ दिन पहले गुरुग्राम की जिस लोकेशन पर मैं Khosla Ka Ghosla 2 की शूटिंग कर रहा था, वहाँ का चोकीदार धर्मेंद्र मेरे साथ फोटो खिंचवाने आया! उसके पास कैमरे वाला phone नहीं था! वो मायूस था कि मेरे साथ खिंचाया फोटो उस तक पहुँचेगा कैसे? तो आज मैंने उसे एक नया smart फ़ोन भेंट किया! धर्मेंद्र की ख़ुशी देख कर मुझे भी बहुत ख़ुशी हुई! उसने अपने नए कैमरा के साथ अपनी पहली फोटो मेरे साथ खिंचाई! Cover pic वही है! गुरुग्राम की ठंड में धर्मेंद्र की मुस्कुराहट से ज़्यादा खूबसूरत और कोई भावना नहीं हो सकती! जय हो!”
अनुपम खेर का वीडियो देख क्या बोल रहे यूजर्स?
अनुपम खेर के द्वारा की जा रही इस मदद के वायरल वीडियो को जब यूजर्स ने देखा तो वो जमकर प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर लिखता है, ‘किसी के मुस्कान का कारण बनाना बहुत सुखद अहसास देता है।’ दूसरा लिखता है, ‘बिना पब्लिसिटी के भी फोन दे सकते थे’। तीसरा लिखता है, ‘दाएं हाथ से दान दो बाएं हाथ को पता ही नहीं चलना चाहिए, आपको पब्लिसिटी का बहुत शोक है, दान हमेशा गुप्त होता हे अनुपम जी।’






