Monday, December 9, 2024
Homeमनोरंजनबड़ा खुलासा! AR Rahman और Saira Banu के तलाक का क्या है...

बड़ा खुलासा! AR Rahman और Saira Banu के तलाक का क्या है Mohini Dey से कनेक्शन? वकील ने खोल दी सच्चाई

Date:

Related stories

‘दया कुछ तो गड़बड़..,’ पति से अलग हुईं Mohini Dey तो बढ़ी यूजर्स की उत्सुकता, AR Rahman को लेकर दागे कई सवाल

Mohini Dey: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आज मोहिनी डे (Mohini Dey) और एआर रहमान की चर्चा जोरों पर है। मोहिनी डे और एआर रहमान का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है।

AR Rahman: दिल जीत लेने वाले संगीत से दुनियाभर में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले ए आर रहमान (AR Rahman) के म्यूजिक को लेकर लोगों की दीवानगी किस हद तक है इसमें कोई दो राय नहीं है। वहीं इस सबके बीच 19 नवंबर को अचानक ए आर रहमान ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ ऐसी घोषणा की जिसके बाद हलचल मच गई। शादी के 29 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के साथ तलाक की घोषणा की जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था।

हालांकि तलाक की खबर में ट्विस्ट तब आया जब संगीतकार के बैंड की सदस्य और बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे (Mohini Dey) ने भी अपने पार्टनर के साथ अलग होने की घोषणा कर दी। वहीं बाद में दोनों तलाक को साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि इस सब के बीच संगीतकार के वकील ने बड़ा खुलासा किया है।

AR Rahman और Saira Banu के तलाक का Mohini Dey से लिंकअप पर वकील का खुलासा

दरअसल म्यूजिशियन पति मार्क हार्टसच के साथ मोहिनी ने जब अलग होने की घोषणा की तो ए आर रहमान के तलाक की खबर को किसी और एंगल से जोड़ा जाने लगा। कहा जाना लगा कि दोनों ही खबरें कहीं ना कहीं एक दूसरे से मेल खाती है। ऐसे में कई रिपोर्ट में ए आर रहमान और मोहिनी डे के अफेयर्स की खबरें आने लगी लेकिन अब वकील ने इस पर चुप्पी है और बता दिया है कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है और दोनों ही तलाक का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। सायरा बानो और ए आर रहमान तलाक की घोषणा आपसी समझ और सोच विचार के बाद की है।

AR Rahman के तलाक को लेकर उड़ी अफवाहें तो वकील ने कहीं ये बात

Republic TV के साथ इंटरव्यू में वकील के मुताबिक हर शादी उतार-चढ़ाव के बीच से गुजरती है और ऐसे में ए आर रहमान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि जिस तरह उनका रिश्ता खत्म हुआ है वह बेहद गरिमा पूर्ण था। हालांकि दोनों एक दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे और वे एक दोनों के साथ काफी अच्छे हैं। यह तलाक म्यूचुअल है जो आपसी समझ सोच विचार के साथ हुआ है और इसे दिखावटी शादी नहीं कहा जा सकता। इस दौरान वकील ने तलाक की वजह बताने से इनकार करते हुए कहा है कि यह उनकी आपस की बात है।

AR Rahman का तलाक हैशटेग रहा खूब सुर्खियों में

गौरतलब है कि तलाक की घोषणा करते हुए ए आर रहमान ने लिखा था, “हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।” #arrsairaabreakup वही बात में मोहिनी दे कि तलाक के बाद ए आर रहमान को काफी रोल का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सक

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories