Home मनोरंजन Arpita Khan को माही विज और नदीम का नाम जुड़ते देख लगा...

Arpita Khan को माही विज और नदीम का नाम जुड़ते देख लगा झटका, सलमान खान की बहन बोली ‘दुनिया से उठा भरोसा’

Arpita Khan: माही विज और जय भानुशाली के रिश्ते में दरार की वजह नदीम को बताने वाले लोगों पर फूटा सलमान खान की बहन अर्पिता खान का गुस्सा, जानिए क्या कहा उन्होंने जो चर्चा में है। कैसे माही को सपोर्ट करती हुई दिखी अर्पिता।

Arpita Khan
Photo Credit- Google Arpita Khan

Arpita Khan: जय भानुशाली और माही विज का रिश्ता फिलहाल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। बीते दिन इसमें एक और ट्विस्ट आया जब माही ने नदीम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की तो लोग डेटिंग को लेकर बातें बनाने लगे। वहीं इस सबके बीच जहां पहले अंकिता लोखंडे ने डेटिंग रुमर्स पर निशान साधा। वहीं अब सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी माही विज के सपोर्ट में एक पोस्ट किया जो अब चर्चा में है। दरअसल नदीम सलमान खान के करीबी दोस्त बताए जाते हैं। आइए जानते हैं आखिर अर्पिता खान ने किस तरह से माही विज को सपोर्ट किया है।

Arpita Khan ने क्या कहा नदीम और माही विज के रिश्ते पर

अर्पिता खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माही विज के पोस्ट के साथ लिखती है, “नदीम अगर आप जैसे इंसान को भी बुरा भला कहा जा सकता है तो मुझे हैरानी हो रही है कि हम कैसे दुनिया में रह रहे हैं।” इसके साथ ही अर्पिता ने उस पोस्ट को शेयर किया जहां यह लिखा हुआ है कि जय भानुशाली को तलाक देने के बाद माही विज ने सलमान खान के दोस्त नदीम को आई लव यू कहा तो बेटी ने उन्हें अब्बा कहा है।

क्या है माही विज और नदीम का विवाद

जहां तक इस विवाद की शुरुआत की बात करें तो माही विज ने नदीम के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ करती हुई नजर आई थी। लंबे चौड़े पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स यह मान बैठे कि नदीम और माही का कनेक्शन है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। इस सबके बीच अंकिता लोखंडे ने पोस्ट के साथ इस बात को बताया कि जय और माही के लिए नदीम फादर फिगर है तो वहीं तारा उन्हें अपना पिता मानती है। इतना ही नहीं बाद में माही विज ने भी वीडियो शेयर कर मीडिया को फटकार लगाई,

हाल ही में जय भानुशाली और माही विज ने 15 साल के रिश्ते को खत्म कर अपनी शादी से अलग होने का फैसला लिया है जिसके बाद से कपल लाइमलाइट में बने हुए हैं।

Exit mobile version