Saturday, April 26, 2025
Homeख़ास खबरेंPawan Singh के गांव पहुंची Akshara Singh ने भरी हुंकार! बोलीं- 'हम...

Pawan Singh के गांव पहुंची Akshara Singh ने भरी हुंकार! बोलीं- ‘हम तुम्हारी गिनती कुत्तों में..,’ मची सनसनी

Date:

Related stories

Pawan Singh: तल्खियां दूर होने का नाम नहीं ले रहीं और इशारों-इशारों में ही झल्लाहट साफ नजर आती है। यहां बात हो रही है भोजपुरी सिनेमा जगत के दो बड़े शख्सियत पवन सिंह और अक्षरा सिंह की। दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आरा में स्थित पवन सिंह के गांव पहुंच गई। इस दौरान हिंदू नववर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। Pawan Singh के गांव पहुंची अक्षरा कार्यक्रम के दौरान औचक भड़क उठीं। उन्होंने सरेआम मंच से उन लोगों को खरी-खोटी सुना दी जो सामने से भद्दे इशारे कर रहे थे। पवन सिंह के साथ कंट्रोवर्सी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकीं Akshara Singh का ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Pawan Singh के गांव पहुंची Akshara Singh ने भरी हुंकार!

फर्स्ट बिहार झारखंड के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। ये कार्यक्रम हिंदू नववर्ष पर आयोजित किया था और कार्यक्रम स्थल था आरा में स्थित पवन सिंह का गांव। इसी दौरान मंच पर आईं Akshara Singh को सामने बैठे लोगों ने भद्दे इशारे कर दिए। इसका जिक्र हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट में है। फिर क्या था Pawan Singh के गांव पहुंची अक्षरा बिफर उठीं और सरेआम ऐसे लोगों को खरी-खोटी सुना दी। अक्षरा सिंह ने तल्ख अंदाज में कहा कि “हम तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, अगर दम है तो सामने आकर बोलो। क्योंकि पीछे से तो सिर्फ कुत्ते भौंकते हैं और उन्हीं कुत्तों में हम तुम्हारी गिनती करते हैं।” अक्षरा सिंह के इस अंदाज को लेकर जमकर सनसनी मची है और लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।

पावरस्टार पवन सिंह को लेकर कंट्रोवर्सी में रही हैं अक्षरा

ये जगजाहिर है कि पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी एक दौर में भोजपुरी जगत की सबसे चर्चित जोड़ी थी। इस दौरान कई भोजपुरी गाने देखने को मिले जिसमें दोनों की जुगलबंदी नजर आई। हालांकि, फिर परिस्थितियां बदलीं और अंतत: दोनों एक-दूसरे को दुश्मन से बन गए। अब स्थिति ये है कि Pawan Singh और अक्षरा एक-दूजे को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं गंवाते। पूर्व में कई साक्षात्कार और पॉडकास्ट में हमने इसका उदाहरण देखा है कि कैसे Akshara Singh और पावरस्टार एक-दूसरे को निशाने पर लेते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आरा में आकर अक्षरा सिंह द्वारा भरे हुंकार का जवाब क्या पवन सिंह भी देते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories