Home मनोरंजन Aryan Khan और शाहरुख खान में है इस मामले में जमीन आसमान...

Aryan Khan और शाहरुख खान में है इस मामले में जमीन आसमान का अंतर, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्टार को लेकर करण जौहर ने खोले राज

Aryan Khan: आर्यन खान को लेकर तारीफ करते हुए करण जौहर ने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर शाहरुख खान के फैंस को एक्साइटेड कर सकता है लेकिन दोनों के बीच असमानता को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं।

Aryan Khan
Photo Credit- Google Aryan Khan

Aryan Khan: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हुई जिसे चौतरफा प्यार मिल रहा है और दुनिया भर में इसे लेकर क्रेज देखा जा रहा है। हालांकि इस सबके बीच वेब सीरीज में नजर आने वाले करण जौहर ने शाहरुख खान और आर्यन खान की तुलना की है। जहां दोनों के बीच एक समानता और एक अंतर बताते हुए नजर आए। इस दौरान फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि आखिर किस मामले में दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। शाहरुख खान और उनके लाडले आर्यन खान के चाहने वालों के लिए यह खबर वाकई एक्साइटिंग है। आइए जानते हैं करण जौहर ने क्या कहा है।

Aryan Khan और शाहरुख खान के बीच क्या है अलग

करण जौहर और शाहरुख खान का रिश्ता काफी क्लोज रहा है। दोनों एक दूसरे के साथ कई प्रोजेक्ट में साथ नजर आ चुके हैं लेकिन इस सबके बीच आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में भी फिल्ममेकर को देखा गया था जहां वह महत्वपूर्ण किरदार में नजर आए। इस सबके बीच गेम चेंजर्स के साथ इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा कि अगर दोनों के बीच असमानता की बात करें तो जहां शाहरुख कैमरे पर होते हैं तो आर्यन खान कैमरे के पीछे रहने में यकीन करते हैं वह कैमरे पर सहज महसूस नहीं कर पाते हैं।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड हीरो आर्यन खान और शाहरुख खान में ये है समानता

यह सच है कि शाहरुख खान और आर्यन खान को एक साथ देखकर फैंस जाहिर तौर पर दीवाने हो जाते हैं लेकिन उनके बीच की समानता जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे। करण जौहर के मुताबिक वे दोनों अपने हर काम को लेकर उतने ही जुनूनी है। दोनों में पागलपन और अपनी मनचाही चीजों को पाने की तमन्ना बिल्कुल एक तरह है। वे पागल हो जाते हैं जिसकी उन्हें तमन्ना होती है। करण जौहर के मुताबिक काम को लेकर उनके जज्बात और जुनून दोनों ही समान है।

लक्ष्य और सहर बाम्बा स्टारर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में ट्रेंड कर रही है। इसके डायरेक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हैं।

Exit mobile version