मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होममनोरंजनThe Ba***ds Of Bollywood से Aryan Khan ने बढ़ाई SRK की विरासत,...

The Ba***ds Of Bollywood से Aryan Khan ने बढ़ाई SRK की विरासत, देखें Salman Khan की एंट्री से लेकर ड्रग कांड पर टिप्पणी तक क्या है Preview में खास

Date:

Related stories

Aryan Khan: आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड फिलहाल एक शो टाइम बन गया है जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज से इंडस्ट्री में Aryan Khan ऑफिशयली डेब्यू कर रहे हैं। यह निश्चित तौर पर शाहरुख खान के फैंस के लिए स्पेशल है क्योंकि उनकी विरासत को उनका बेटा आर्यन खान एक अलग दिशा में ले जा रहा है। इस सबके बीच नेटफ्लिक्स की तरफ से The Ba***ds Of Bollywood का प्रिव्यू जारी कर दिया गया है जिसमें Salman Khan की एंट्री से लेकर ड्रग कांड पर टिप्पणी तक क्या खास रहा है। यह निश्चित तौर पर आपके रोमांच को अलग लेवल पर ले जाएगा और Shah Rukh Khan जिस तरह से फैंस की बेकरारी बढ़ा रहे थे वह दिल जीत लेने वाला रहा।

शाहरुख खान The Ba***ds Of Bollywood प्रिव्यू में देते दिखे डायलॉग

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रिव्यू की बात करें तो इसमें Aryan Khan को फुल सपोर्ट उनके पिता Shah Rukh Khan से मिला जिसके टीजर को जारी करते हुए कहा गया बहुत हार्ड और बहुत हार्ट भी। यह 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की आवाज आती है, “बॉलीवुड एक सपनों का शहर जो सबका नहीं होता और सपनों की दुनिया में कुछ लोग हीरो के घर पैदा होते हैं और कुछ लोग हीरो पैदा होते हैं। “

क्या Salman Khan और Shah Rukh Khan का मिलन कराएंगे Aryan Khan

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रिव्यू में लक्ष्य आसमान सिंह के किरदार में नजर आते हैं जो कहते हैं सितारा तो बहुत है लेकिन आसमान सिर्फ एक। आर्यन खान की सीरीज The Ba***ds Of Bollywoodप्रिव्यू में लक्ष्य के अलावा बॉबी देओल करण जौहर की झलक दिखाई देती है। वहीं Aryan Khan की सीरीज में अजय तलवार के किरदार में बॉबी देओल की एंट्री दिखाई देती है। फैमिली ड्रामा बनाने की जद्दोजहद के बीच द बैड्स ऑफ बॉलीवुड दिखाया गया है जिसमें इंडस्ट्री में ही लड़ाई देखी जाती है। सलमान खान की एंट्री Aryan Khan की वेब सीरीज में खास दिखाई गई है जो कहते हैं बुलशिट पार्टी।

इस एक डायलॉग ने आर्यन खान को बनाया हीरो

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रिव्यू में एक डायलॉग खास है जहां कहा जाता है, “टेंशन नहीं लेने का अंदर लोग और भी फेमस हो जाते हैं।” जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी पर जबरदस्त टिप्पणी की गई है। The Ba***ds Of Bollywood Preview को देखने के बाद यूजर्स Aryan Khan और शाहरुख खान की झलक की मांग कर रहे हैं लेकिन यह शो टाइम से कम नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories