Home मनोरंजन Ashneer Grover को बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर...

Ashneer Grover को बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर मिले ऑफर ने मचाई सनसनी, राइज एंड फॉल होस्ट बोले ‘सलमान से पूछ ले’

Ashneer Grover: बिग बॉस 19 मेकर्स की तरफ से अशनीर ग्रोवर को वाइल्ड कार्ड के तौर पर अप्रोच किया गया लेकिन इसके जवाब में राइज एंड फॉल होस्ट ने सलमान खान पर कटाक्ष किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Photo Credit- Google Ashneer Grover

Ashneer Grover: राइज एंड फॉल के होस्ट और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर सलमान खान से पंगे लेने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। जहां पहले भी उन्हें बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान से फटकार पढ़ चुकी है तो वहीं इस सब के बीच मेकर्स की तरफ से बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड के तौर पर उन्हें अप्रोच किया गया है। जी हां, यह हम नहीं बल्कि अशनीर ग्रोवर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से जानकारी सामने आई है वहीं इस स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। हालांकि इस सबके बीच राइज एंड फॉल होस्ट ने सलमान खान की चुटकी लेने में पीछे नहीं हैं।

Ashneer Grover को बिग बॉस 19 वाइल्डकार्ड के तौर पर आया बुलावा

अशनीर ग्रोवर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में मेकर्स की तरफ से लिखा गया, “शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होने के एक खास मौके के बारे में आपसे संपर्क करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। आपके गतिशील व्यक्तित्व, सोशल मीडिया पर आकर्षक मौजूदगी और अनोखे आकर्षण ने हमारी कास्टिंग टीम का ध्यान खींचा है। आप इस रोमांचक भूमिका के लिए एक मज़बूत उम्मीदवार बन गए हैं। ‘बिग बॉस’ सीज़न 19 अपने ड्रामा, मनोरंजन और मानवीय जुड़ाव के ज़बरदस्त मिश्रण से दर्शकों को लगातार लुभा रहा है। वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर, आपको बिग बॉस के घर के बीच में प्रवेश करने का मौका मिलेगा, जिससे शो में नई ऊर्जा और नया नज़रिया आएगा।”

बिग बॉस के बुलावे पर अशनीर ग्रोवर ने दिया ये जवाब

बिग बॉस 19 मेकर्स की तरफ से भेजे गए इस मेल ने लोगों को हैरान कर दिया और अशनीर ग्रोवर के बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा गर्म है। वहीं इस मेल के जवाब में बिजनेसमैन में क्या लिखा है यह तो वही जाने लेकिन पब्लिकली इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “हाहा! सलमान भाई से पूछ ले!! मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक।”

क्या है अशनीर ग्रोवर और सलमान खान की कंट्रोवर्सी

निश्चित तौर पर अशनीर ग्रोवर के इस स्क्रीनशॉट ने एक नए हंगामे को जन्म दिया है। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में गेस्ट अपीयरेंस के दौरान सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर की खूब बेइज्जती की थी और उन पर फेम के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version