Home मनोरंजन Bigg Boss 19: क्या सलमान खान खोलेंगे बसीर अली और फरहाना भट्ट...

Bigg Boss 19: क्या सलमान खान खोलेंगे बसीर अली और फरहाना भट्ट के लिए दरवाजा, कुनिका सदानंद और आवेज दरबार पर पर्सनल अटैक पड़ा महंगा

Bigg Boss 19: सलमान खान बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार पर फरहाना भट्ट और बसीर अली को लताड़ लगाते हैं और उन्हें बाहर निकालने की भी धमकी देते हैं। आइए जानते हैं क्या है लेटेस्ट जो आने वाले एपिसोड को और भी दिलचस्प बनाता है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते काफी क्लेश देखे गए जहां फरहाना भट्ट की कुनिका सदानंद और बसीर अली का प्रणीत मोरे और आवेज दरबार के साथ लड़ाई काफी सुर्खियों में रही है। हालांकि इस सब के बीच अब वीकेंड के वार पर क्या इन दोनों के लिए घर का दरवाजा खोला जाएगा। उन्हें बाहर निकालने की धमकी खुद सलमान खान देने वाले हैं। इस पर तो वीकेंड के वार एपिसोड का लोगों को इंतजार देने वाला है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ जानकारी चर्चा में है जहां कहा जा रहा है कि कुनिका सदानंद और आवेज दरबार से पंगा लेने की वजह से दोनों पर मुसीबत की तलवार लटकी है।

Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट की बदतमीजी पर बिफर उठे सलमान खान

Credit- DailyTelly Bites

जहां तक फरहाना भट्ट की बात करें तो उन्हें सलमान खान कुनिका सदानंद के साथ बदतमीजी को लेकर फटकार लगाई है। वह सबके सामने रो पड़ी। यहां तक कि सलमान खान ने उनसे यह भी कहा है कि मैंने इतने सीजन होस्ट किए लेकिन तुम्हारे जैसे बदतमीज लड़की अब तक नहीं देखी। तुम्हें एज लिमिट क्या होता है यह पता ही नहीं है। तुम 60 साल की कुनिका और 21 साल की अशनूर को सेम लेवल पर बदतमीजी वाली ट्रीटमेंट देती हो। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि फरहाना के लिए बिग बॉस 19 के घर का दरवाजा भी खोल दिया जाता है।

बसीर अली को सलमान खान लगाएंगे बिग बॉस 19 में फटकार

Credit- DailyTelly Bites

वहीं दूसरी तरफ आवेज दरबार पर पर्सनल अटैक करने को लेकर सलमान खान ने बसीर अली की भी लताड़ लगाई है। वीकेंड के वार पर बसीर अली द्वारा प्रणीत मोरे पर गांव वाली टिप्पणी और आवेज दरबार पर पर्सनल अटैक करने की वजह से क्लास लगाते हैं। इसके साथ ही सलमान खान बिग बॉस 19 में बसीर को अंतिम वार्निंग देते हैं कि इसके बाद अगर बाहर की बात की तो उसे सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इसके बाद बसीर घरवालों से माफी की मांग करता है। हालांकि वीकेंड के वार को लेकर मेकर्स के ऑफिशल प्रोमो का इंतजार रहने वाला है।

Exit mobile version