Avatar: Fire And Ash Box Office Collection Day 1: जेम्स कैमरुन की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर को रिलीज हो गई है। ये हॉलीवुड फिल्म 2025 की सबसे महंगी है। इसका बजट 400 मिलियन डॉलर के आस-पास बताया जा रहा है। अवतार के पहले और दूसरे पार्ट को देख चुके लोगों ने तो रिलीज से पहले ही दावा कर दिया था कि, ये मूवी ऑपनिंग डे पर 380 मिलियन डॉलर के आस-पास कमाई सकती है। ऐसे में अगर आपको पैंडोरा वासियों के दो नए दुश्मन बेहतरीन ग्रफिक्स और एनीमेशन के साथ देखने हैं तो वीकेंड पर टिकट बुक करने से पहले ये जान लीजिए इस मूवी ने भारत में कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
Avatar: Fire And Ash Box Office Collection Day 1 कितना हुआ?
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए से भारत में खाता खोला है।

वहीं, इस साइंस और फिक्शन पर आधारित फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस तरह की खबरें भी चल रही हैं। जेम्स कैमरुन की ये साइंस और फिक्शन पर आधारित मूवी है। जिसे 2025 की सबसे बड़ी ऑपनर फिल्म बताया जा रहा है। वीकेंड पर ये कमाई और भी ज्यादा हो सकती है। भारत में अवातर 3 का उतना भौकाल नहीं देखने को मिला, जितनी उम्मीद की जा रही थी। आपको बता दें, निर्देशक जेम्स कैमरून की ये हिट फ्रंचाइजी रही अवतार का 3 पार्ट है। इससे पहले वो टाइटैनिक’ और ‘टर्मिनेटर’ जैसी मूवी भी बना चुके हैं। भारत में हुए कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
‘जेम्स कैमरुन’ की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ फिल्म की स्टोरी क्या है?
हॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की स्टोरी का बात करें तो ये इस मूवी ‘ अवतार द वे ऑफ वाटर’ यानी की इसके दूसरे पार्ट से शुरु होती है। इसमें पानी और आसमान पर रहने वाले लोगों के बीच जंग चलती है। पैंडोरा के वासी इस बार ज्वालामुखी और आसमान में रह रहे अपने दुश्मनों से निबटते हुए दिखेंगे। जेम्स कैमरुन की ये फिन् 3 घंटे 17 मिनट की है। जिसमें आपको हाईटेक जीएफएक्स के साथ अविश्वसनीय एनिमेशन देखने को मिलेगा। मूवी में सीजीआई की डिटेलिंग की कीफा तारीफ हो रही है। ये एक एक्शन के साथ एडवेंचर दिखाती मूवी है।






