Avneet Kaur: छोटी उम्र में सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली अवनीत कौर के चाहने वाले न सिर्फ उनके फैंस हैं बल्कि क्रिकेट सेंसेशन Virat Kohli भी है। जी हां, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मजे ले रहे हैं और उनका कहना है कि अकाय फोन वापस करो। पूरी खबर जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। जहां Avneet Kaur की फोटो को विराट कोहली ने लाइक किया तो लोग इसके स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और निश्चित तौर पर उनके चाहने वालों को यह यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस भी क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं।
अवनीत कौर को लेकर इंस्टाग्राम पर दिखा Virat Kohli का दिल
Avneet Kaur की ग्रीन ब्रालेट और सारंग में फोटो बीते दिन काफी वायरल हुई थी जहां लोग खूबसूरती को देखकर कायल हो गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों की माने तो इन तस्वीरों को जब अवनीत कौर के फैन ने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया तो उस पर विराट कोहली का भी लाइक आया जो देखने के बाद लोगों को मजे लेने का मौका मिल गया। फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। Virat Kohli इस तरह अवनीत की फोटो लाइक करने को लेकर यूजर्स के बीच चर्चा में आ चुके हैं।
Avneet Kaur के फैन हुए विराट कोहली तो लोग करने लगे कमेंट
इस पोस्ट को शेयर करते हुए @JeetN25 x यूजर की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि अवनीत कौर की तस्वीर को विराट कोहली का लाइक मिला। वहीं इसे देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “अकाय फोन वापस कर।” तो एक यूज़र ने कहा कि शायद कोई ऐड शूटिंग होगा जो बहुत जल्द जारी हो सकता है। एक यूजर ने लिखा हुआ वामिका फोन वापस करो तो बाकी यूजर्स भी Virat Kohli के फैंस के कमेंट को देखकर मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
Avneet Kaur की जबरदस्त पापुलैरिटी बन गई है और वह सोशल मीडिया पोस्ट से हर बार चर्चा में होती है। इस तरह विराट कोहली का तस्वीर लाइक करना फिलहाल सुर्खियों में है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं।