Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनAzaad vs Emergency Box Office Collection Day 4: फैन्स के दिल को...

Azaad vs Emergency Box Office Collection Day 4: फैन्स के दिल को नही भा रही है फिल्म आज़ाद, Kangana Ranaut की Emergency ने Ajay Devgn और Rasha Thadani की फिल्म को दी शिकस्त!

Date:

Related stories

जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ किया था मस्त डांस, देखें Viral Video

Rasha Thadani: राशा थडानी फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया में...

Azaad vs Emergency Box Office Collection Day 4: लंबे समय के जहद्दोजहद के बाद Kangana Ranaut की इंंरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। वहीं इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म आज़ाद के साथ Rasha Thadani ने भी बॉलीवुड में अपनी एंट्री ले ली है। 17 जवरी को रिलीज़ हुई फिल्म आज़ाद और इंरजेंसी की बॉक्स ऑफिस शूरुआत बेहद धीमी रही मगर बाद में Kangana Ranaut की फिल्म रफ्तार पकड़ती नज़र आ रही है। इसके अलावा अगर बात Ajay Devgn और राशा ठडानी की फिल्म आज़ाद की करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिर पर पूरी तरह से ढ़ेर होती नज़र आ रही है। आज़ाद वर्सेज़ इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 में आइए जानते है फिल्म का हाल।

Image Credit- Google

Azaad vs Emergency Box Office Collection Day 4 में राशा ठडानी की फिल्म हुई ढ़ेर

आज़ाद वर्सेज़ इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 में बात अगर Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी करे तो सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार फिल्म इमरजेंसी ने अपने चौथे दिन लगभग 1.4 करोड़ रुपय की कमाई कर Ajay Devgn और राशा ठडानी की फिल्म को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है। फिल्म इमरजेंसी के आगे अजय देवगन और Rasha Thadani की फिल्म का पत्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। राशा ठडानी की फिल्म आज़ाद 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नही कर पाई है। फिल्म आज़ाद ने अपने चौथे दिन केवल 0.58 करोड़ की कमाई करती दिखाई दे रही है।

Image Credit- Google

कड़े विरोध में भी फिल्म कर रही है अच्छा प्रदर्शन

इसके अलावा Azaad vs Emergency Box Office Collection Day 4 में बात अगर दोनो फिल्मो की करे तो Ajay Devgn की फिल्म आज़ाद के जरिए राशा ठडानी ने अपने बॉलीवुड पारी की शुरुआत कर दी है। हालांकि फिल्म को फैन्स के तरफ से वो प्यार नही मिल रहा है मगर इसके बावजूद फिल्म के गाना लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है। वही दूसरी तरफ कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज़ के बाद भी कड़े विरोध का सामना कर रही है। Kangana Ranaut की फिल्म पर हुआ विवाद इस कदर छाया हुआ है कि फिल्म को पंजाब के कई हिस्सो में रिलीज़ नही होने दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories