Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनDaaku Maharaj Box Office Collection Day 9: Urvashi Rautela का ग्लैमर के...

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 9: Urvashi Rautela का ग्लैमर के बाद भी Kangana Ranaut की Emergency के आगे फ्लैट होती दिखी Nandamuri Balakrishna और Bobby Deol की फिल्म!

Date:

Related stories

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 9: नंदामूरि बालाकृष्ण और Bobby Deol की फिल्म डाकू महाराज को रिलीज़ हुए लगभग 2 हफ्ते का समय बीतने वाला है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के बाद लोगो की लंबी कतार फिल्म डाकू महाराज को देखने के लिए पहुँचती दिखाई दे रही थी। वहीं बात अगर फिल्म की करे तो फिल्म में Urvashi Rautela के ग्लैमर ने खूब लाइम लाइट लूटा है। मगर अपने दूसरे हफ्ते में Nandamuri Balakrishna और बॉबी देओल की फिल्म फिसलती नज़र आ रही है। फिल्म के कलेक्शन को देख कर ऐसा लग रहा है कि Kangana Ranaut की इमरजेंसी का फिल्म पर गहरा असर देखने को मिल रहा है। ऊर्वशी रौटेला का गद्लैमर भी फिल्म को नहीं बचा पा रही है। आइए जानते है डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 में क्या है फिल्म का हाल।

Image Credit- Google

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 9 में क्या कंगना की इमरजेंसी के आगे ध्वस्त हुई फिल्म ?

डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 में बात अगर नंदामूरि बालाकृष्ण और Bobby Deol की फिल्म की करें तो सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार फिल्म डाकू महाराज का बाक्स ऑफिस कलेक्शन घटता ही जा रहा है। जहाँ फिल्म ने अपने पहले में करीब 66 करोड़ रुपय की कमाई की थी। तो वहीं अपने दूसरे हफ्ते में फिल्म मे भारी गिरावट देखी गई है। दूसरे हफ्ते में अब तक फिल्म ने केवल 13 करोड़ रुपय की कमाई की है। वही Daaku Maharaj Box Office Collection Day 9 में Nandamuri Balakrishna की फिल्म की कमाई 1.50 करोड़ रुपय की हुई। इसके अलावा बात अगर कंगना की Emergency की करे तो फिल्म हर रोज़ अपने रिकॉर्ड्स को तोड़ती नज़र आ रही है। देश भर में गहरे विरोध के बाद भी Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी ने अपने पहले हफ्ते में 11 करोड़ रुपय की कमाई की है।

Image Credit- Google

डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 में जाने फिल्म के बारे में

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 9 में बात अगर नंदामूरि बालाकृष्ण और Bobby Deol की फिल्म की करे तो की फिल्म डाकू महाराज की फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया है। वहीं Urvashi Rautela के ग्लैमर को फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके अलावा डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 में बात अगर बात अगर कंगना रनौत की Emergency की करें तो फिल्म इमरजेंसी इंदिरा गाँधी के कार्यकाल के दौरान देश भर में लगी इमरजेंसी पर बनी है। फिल्म में Kangana Ranaut ने इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया है। देश भर में कड़े विरोध के बाद भी कंगना रनौत की इमरजेंसी को लोगो के तरफ से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है।

कुल मिला कर Daaku Maharaj Box Office Collection Day 9 में Nandamuri Balakrishna की फिल्म को कंगना की इमरजेंसी गहरी टक्कर दे रही है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories