Baby John: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कीर्ति सुरेश की फिल्म Baby John क्रिसमस के मौके पर भले ही रिलीज हो रही हो लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। मेकर्स इसे और भी एक्साइटिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में फिल्म के पहले गाने ‘नैन मटक्का’ का टीजर जारी किया गया जो कई मायनों में खास है। पहले तो इसमें कीर्ति सुरेश और वरुण धवन की एक्साइटिंग और फ्रेश जोड़ी नजर आने वाली है। दूसरी तरफ इसे आवाज दे रहे हैं पापुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ और ऐसे में गाने की एक झलक चर्चा में है। आइए देखते है।
क्या कमाल दिखाएंगे Varun Dhawan और Keerthy Suresh
जहां तक ‘नैन मटक्का’ गाने के इस टीजर वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि दोनों की जोड़ी काफी जबरदस्त नजर आने वाली है। हालांकि इस दौरान केवल म्यूजिक धुन ही सुनाई दे रही है और इसे मेकर्स ने ट्विस्ट दिया है। एटली की इस फिल्म का लोग पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि वरुण कीर्ति की जोड़ी नैन मटक्का गाने में किस कदर धमाल मचाती है।
Varun Dhawan Baby John सॉन्ग Nain Matakka शेयर कर मेकर्स ने कहीं ये बात
जहां तक बात करें इस गाने की तो मेकर्स ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “वाइब, ट्राइब बेबी जॉन वाइब चेक लाइव है। आइए इस थमान एस म्यूजिकल की धुन पर थिरके। बेबी जॉन फर्स्ट सिंगल नैन मटक्का 25 नवंबर को रिलीज होगी। जहां तक बात करें इस फिल्म की तो यह 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Baby John सॉन्ग Diljit Dosanjh और Varun Dhawan फैंस के लिए है स्पेशल
दिलजीत दोसांझ की आवाज और वरुण धवन का इस फिल्म और ‘नैन मटक्का’ में होना निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बेबी जॉन ‘नैन मटक्का’ गाने को लेकर ट्रेंड में है। बात करें दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन की तो दोनों बहुत जल्द सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में भी नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।