Bha Bha Ba X Review: किसी समय में मलयालम के दिग्गज स्टार्स की लिस्ट में दिलीप का नाम शुमार रहा लेकिन 2017 में यौन उत्पीड़न मामले में फंसने के बाद लगातार विवादों में रहे हैं। हालांकि 8 साल के बाद इस मामले से उन्हें बरी कर दिया गया लेकिन एक जानी पहचानी एक्ट्रेस के अपहरण और यौन उत्पीड़न केस में उन्हें पिछले 8 साल से कानून की लड़ाई लड़नी पड़ी थी। हालांकि इस सब के बीच उनकी यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है। भा भा बा को देखकर आखिर लोगों किस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं भा भा बा एक्स रिव्यू क्योंकि यह दिलीप के करियर के लिए काफी अहम है।
Bha Bha Ba X Review में दिलीप के फैंस का दिखा पागलपन
भा भा बा एक्स रिव्यू से हटके अगर बात करें दिलीप की इस फिल्म के निर्देशक धनंजय शंकर है। इसके साथ विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन जैसे जाने-पहचाने कलाकार हैं। वहीं मोहनलाल के कैमियो रोल की भी चर्चा हो रही है। फिल्म को देखने के बाद यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। भा भा बा एक्स रिव्यू की बात करें तो इंटरवल तक देख कर एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, “हिट दिलीप फिल्मों के बहुत सारे संदर्भों के साथ यह कॉमेडी फिल्म पागलपन से भरा हुआ। जिसने भी इस फिल्म को देखा वह तारीफ कर रहा है और इसे शो टाइम बता रहे हैं।
भा भा बा की हो रही टिकट बिक्री और दिलीप की एक्टिंग को लेकर जुनून
जहां तक भा भा बा एक्स रिव्यू की बात करें तो इसे थिएटर में अच्छा रिस्पांस मिला है। ऑडियंस का कहना है कि फर्स्ट हाफ बिना किसी लॉजिक के पूरी तरह से पागलपन से भरा हुआ है। मोहनलाल की एंट्री सेकंड हाफ में होती है। दिलीप की परफॉर्मेंस की लोग तारीफ कर रहे हैं तो फैंस थिएटर में सेलिब्रेशन कर रहे हैं क्योंकि इसमें रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री की है। धनंजय शंकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की पहले दिन की कमाई पर लोगों की नजर रहने वाली है।
जहां एक तरफ भा भा बा एक्स वीडियो जबर्दस्त है तो वहीं दूसरी तरफ दिलीप की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग बवाल भी देखा जा रहा था। जहां लोग यह यौन उत्पीड़न मामले से इसे जोड़ रहे थे और इसे लेकर विरोध कर रहे थे।






