Bhojpuri Song: अभिनेता से नेता बन चुके Dinesh Lal Yadav “Nirahua” की जोड़ी वैसे तो आम्रपाली दुबे के साथ खूब पसंद की जाती है। लेकिन भोजपुरी एक्टर और सिंगर के कुछ गाने Monalisa के साथ हैं, जिन्हें ऑडियंस ने भर-भरकर प्यार दिया है। ‘हिली पलंग के प्लाई’ भोजपुरी सॉन्ग भी कुछ ऐसा ही है। इसमें निरहुआ की जैसे ही नजर शॉर्ट ड्रेस पहनी मोनालिस पर पड़ती है वो अपना दिल हार जाते हैं। इसके बाद वो मोनालिसा को टूट कर प्यार करते हैं।
Dinesh Lal Yadav “Nirahua” और Monalisa का ‘हिली पलंग के प्लाई’ Bhojpuri Song
‘हिली पलंग के प्लाई’ भोजपुरी सॉन्ग Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर 8 साल पहले अपलोड किया गया है। गाने में मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है।
Watch Video
उन्हें देखकर निरहुआ का दिल धड़क उठता और वो एक्ट्रेस को टूटकर प्यार करने लग जाते हैं। बंद कमरे में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस और प्यार चल रहा है। निरहुआ भोजपुरी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हो जाते हैं। Hili Palang Ke Play Bhojpuri Song को Kalpana, Chhote Baba ने गाया है। ये गाना Raja Babu भोजपुरी फिल्म का है। इन 8 सालों में ऑडियंस ने इस गाने को भर-भरकर प्यार दिया है।
निरहुआ का ‘तितली शहर के’ भोजपुरी सॉन्ग हुआ रिलीज
आपको बता दें, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का New Bhojpuri Song 13 सितंबर को रिलीज किया गया है।
इस गाने पर 78000 से ज्यादा व्यूज आ चिके हैं। ‘तितली शहर के’ भोजपुरी सॉन्ग में Nirahua” के साथ-साथ Neelkamal Singh और Priyanka Singh जैसे सितारे हैं। इस गाने पर 78000 व्यूज आ चुके हैं। निरहुआ के इस नए भोजपुर सॉन्ग को GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।