बुधवार, जुलाई 16, 2025
होममनोरंजनBhojpuri Song Muaai Dihala Rajaji में Monalisa और Pawan Singh करते दिखे...

Bhojpuri Song Muaai Dihala Rajaji में Monalisa और Pawan Singh करते दिखे पलंगतोड़ रोमांस! अकेले में ही देखने की करें गलती

Date:

Related stories

Bhojpuri Song: पवन सिंह और मोनालिसा को भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन जब यह जोड़ी एक साथ नजर आती है तो क्या गुल खिलाती है यह आप ‘मुआई दिहला राजाजी’ Bhojpuri Song देखने के बाद खुद समझ जाएंगे जहां दोनों का जबरदस्त रोमांस आपके दिल दिमाग पर छा जाने के लिए काफी है। Muaai Dihala Rajaji Bhojpuri Song को लेकर खुमार इसके ताबड़तोड़ मिले व्यूज को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। याद रखें कि इस वीडियो को अकेले में देखें क्योंकि इसमें दोनों के बीच के रोमांस को जिस कदर बेडरूम में दिखाने की कोशिश की गई है जिसमें वे सभी हदों को पार करते दिखे हैं।

मुआई दिहला राजाजी Bhojpuri Song में बेडरूम रोमांस का पारा Pawan Singh और Monalisa ने किया हाई

Credit- T-Series Hamaar Bhojpuri

3 मिनट 6 सेकंड के भोजपुरी सॉन्ग Muaai Dihala Rajaji में पवन सिंह के साथ मोनालिसा का बेडरूम रोमांस दिखाया गया है जहां दोनों सभी मर्यादाएं पार करते हुए दिखे हैं। बेडरूम वीडियो जिसमें Pawan Singh और Monalisa अपने खतरनाक रोमांस से आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान निश्चित तौर पर मोनालिसा की अदाएं जानलेवा से कम नहीं है जहां भोजपुरी पावर स्टार कायल नजर आ रहे हैं। उनका रोमांस कहर बरपाता हुआ दिख रहा है। Monalisa और पवन सिंह की जोड़ी आग लगाने का काम कर रही है।

Bhojpuri Song को देखकर बेहाल हुए मोनालिसा और पवन सिंह फैंस

वहीं मुआई दिहला राजाजी भोजपुरी सॉन्ग को लेकर फैंस के बीच किस कदर क्रेज है यह व्यूज देखने के बाद जाहिर तौर पर आपको पता चल सकता है। जहां 11 साल पहले जारी किए गए यूट्यूब चैनल से Muaai Dihala Rajaji Bhojpuri Song को अब तक 52 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यह फिल्म सैय्या जी दिलवा मांगे ले का है जिसे कल्पना ने आवाज दी है। Pawan Singh, Monalisa, सीमा सिंह और आनंद मोहन की यह फिल्म भोजपुरी की टॉप फिल्मों में शुमार है जिसके गाने आज भी भोजपुरी फैंस की जुबान पर है। इन्हीं में से मुआई दिहला राजाजी का नाम भी शामिल है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories