Bianca Censori: ग्रैमी अवार्ड 2025 में हॉलीवुड की तमाम हस्तियों को देखा गया जो अपने लुक से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि सब पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी जिन्होंने अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर तबाही मजा दी है। उनके इस लुक को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए क्योंकि जब पोज देने की बारी आई तो उन्होंने अपने कपड़े ही उतार दिए। इसे देखने के बाद सनसनी मच गई। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि यह बोल्ड फैशन स्टेटमेंट Bianca Censori के लिए भारी पड़ा है क्योंकि उन्हें अवार्ड फंक्शन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आइए जानते हैं पूरी खबर।
Grammys 2025 में Kanye West से हटके Bianca Censori क्यों रही चर्चा में
सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें और वीडियो चर्चा में है जिसमें मॉडल बियांका सेंसरी पहले ब्लैक ओवर कोर्ट में नजर आती है। इस दौरान वह अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ जमकर पोज देती है लेकिन जब कैमरे पर वह पोज देना शुरू करती है तब अपने ओवरकोट निकाल देती है। उसके बाद जो नजारा होता है उसे देखने के पास शायद आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल Kanye West की पत्नी ट्रांसपेरेंट ड्रेस से सब कुछ साफ दिख रहा था और इस बोल्ड फैशन सेंस के चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल एक बार फिर सभी हदें पार करती हुई नजर आई। इस न्यूड लुक को देखने के बाद हर तरफ सनसनी मच गई है और लोग Bianca Censori पर बातें बनाने लगे।
क्या Grammys 2025 में बियांका सेंसरी संग Kanye West को नहीं मिला था आमंत्रण
रिपोर्ट के मुताबिक कान्ये वेस्ट ग्रैमी अवार्ड 2025 में 2 अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड थे। उन्हें बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए अवार्ड दिया जाना था लेकिन यह भी कहा जा रहा था कि उन्हें शो के लिए बुलाया नहीं गया था। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो यह भी कहा जा रहा है कि Kanye West की पत्नी Bianca Censori की ड्रेस की वजह से उन्हें रेड कार्पेट पर से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। गार्ड ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Grammys 2025 में बियांका सेंसरी संग पहुंचे Kanye West क्यों पड़े मुसीबत में
कहा जा रहा है कि Bianca Censori की ड्रेसिंग सेंस कैलिफोर्निया के नियम के मुताबिक एक अपराध है। जहां कैलिफोर्निया दंड संहिता 314(1) के अनुसार अगर कोई इंसान अश्लील तरीके से अपनी नग्न्ता को प्रदर्शित करता है और उसे दूसरे लोग असहज हो रहे हैं तो यह अभद्रता मानी जाती है। अब बियांका सेंसरी के इस फैशन स्टेटमेंट के पीछे क्या वजह थी इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा लेकिन फिलहाल कान्ये वेस्ट की पत्नी सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रही है।