Monday, January 20, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: Shilpa Shirodkar से बेटी ने करी मेकअप खराब करने...

Bigg Boss 18: Shilpa Shirodkar से बेटी ने करी मेकअप खराब करने की शिकायत, घर में बेटी के सामने फूट फूट कर रो पड़ी शिल्पा

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 के घर में नकली रिश्तो के बीच होगी असल रिश्तों की एंट्री। घरवालों के सामने खुलेंगे कई सारे पोल। इसी बीच Shilpa Shirodar की बेटी भी बिग बॉस 18 के घर में आती है। माँ से मिलने के वक्त शिल्पा शिरोडकर के साथ साथ उनकी बेटी भी काफी भावुक नज़र आती है। साथ ही Bigg Boss 18 के घर में माँ से मिलने के वक्ट शिल्पा शिरोडकर की बेटी उनसे शिकायत भी करती नज़र आती है। आइए जानते है की इस माँ बेटी के मेल में और क्या कुछ हुआ खास।

Bigg Boss 18 के घर में हुई शिल्पा शिरोडकर की Princess की एंट्री।

दरअसल बिग बॉस 18 के घर से शो का एक प्रोमो आया है। प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को फ्रिज़ होने के लिए बोलते नज़र आ रहे है। जिसके बाद सभी घरवालें अपने अपने जगह पर फ्रिज़ हो जाते है। इसी दौरान घर में एंट्री होती है Shilpa Shirodkar की बेटी की। बेटी को घर में आते देख शिल्पा की खुशी का ठिकाना नही था। Bigg Boss 18 के घर में बेटी से मिलने के बाद शिल्पा शिरोडकर काफी भावुक नज़र आती है। साथ ही रो पड़ती है। इसके अलावा शिल्पा अपनी बेटी को कस के गले लगाकर उसके चेहरे को चुमती नज़र आती है। माँ की इस बात पर शिल्पा की बेटी उनसे मेकअप खराब करने की शिकायत करती नज़र आती है।

Watch This Video

Bigg Boss 18: शिल्पा ने किए अपने कथित रिश्ते को गेट आउट

बता दे कि बिग बॉस 18 का ये सीज़न लगभग अब खत्म होने के कगार पर है। घर में रोज़ नए नए विवाद घर बना रहे है। ऐसे में घरवालो से उनके अपने परिवार वालो का मिलना उन्हे एक नई ऊर्जा से भर देगा। जिससे उन्हे बिग बॉस के घर में टिकने की हिम्मत देगा। बात अगर Shilpa Shirodkar के गेम की करे तो हाल ही में उन्होने ईशा सिंह को नॉमिनेट कर के सबको चौंका दिया था। इससे पहले Bigg Boss 18 में लिए गए शिल्पा द्वारा कई फैसले ने उनपर सवाल खड़ा कर दिया था।

अब देखना ये है कि Bigg Boss 18 के इस नए सीज़न में किस कंटेस्टेंट को मिलेगा दर्शकों से भरपूर प्यार। और किसका सफर अधूरेपन के साथ यही खत्म हो जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories