Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस 18 के घर में एंट्री करने वाली कशिश कपूर को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस के शो से बेघर हो चुकी हैं और उनके एविक्शन पर फैंस सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि ईशा सिंह को बचाने के लिए Kashish Kapoor को बेघर किया गया है और इस एविक्शन को यूजर्स प्लान बता रहे हैं। वहीं अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बेघर होने पर फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों चर्चा में आ गई हैं कशिश।
बच गयी Eisha Singh, Bigg Boss 18 से हुआ Kashish Kapoor का सफर खत्म
रिपोर्ट के मुताबिक कशिश कपूर बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो चुकी हैं। BiggBossTak x चैनल की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। वाइल्डकार्ड के तौर पर 5 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी और ऐसे में सबसे आखिर में कशिश कपूर का सफर शो से खत्म हुआ है। कहा जा रहा है आपसी सहमति से कशिश कपूर को घर से बेघर गया है हालांकि अब एपिसोड स्ट्रीम होने के बाद यह पता चलेगा कि आखिर कैसे कशिश कपूर एलिमिनेट हुई है। बता दें कि डेंजर जोन में कशिश कपूर और ईशा सिंह का नाम शुमार था।
Eisha Singh की जगह Bigg Boss 18 के एलिमिनेशन पर क्या कह रहे Kashish Kapoor फैंस
वहीं बिग बॉस 18 में कशिश कपूर के बेघर होने को लेकर एक यूजर ने कहा ईशा को बचाने के लिए कशिश को हटाया गया। तो वहीं एक यूजर ने कहा नहीं यार कशिश कपूर नहीं तो एक ने कहा कशिश कपूर का एविक्शन ईशा से पहले कैसे। एक यूजर ने लिखा एक्सपेक्टेड ईशा नेक्स्ट तो एक यूजर ने कहा हार्टब्रेकिंग।
Bigg Boss 18 में Kashish Kapoor ने कहीं थी बात
खुद कशिश कपूर ने अपने एविक्शन को लेकर अपनी मां से बात करती हुई नजर आई थी और उन्होंने कहा था कि मुझे पता है था मैं टॉप फाइव में नहीं जाऊंगी क्योंकि भले ही मैं कितना भी योग्य हूं बोलते हैं ना राजा का बेटा ही राजा बनता है। बता दें कि बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और कशिश कपूर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे जिसमें से कशिश कपूर का सफर अब खत्म हो गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।