Bigg Boss 18 : करणवीर मेहरा की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बिग बॉस 18 का घर हो या आम जनता Karanveer Mehra का खुमार हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब इसी बीच एक ऐसी अनोखा किस्सा सामने आया है। करणवीर मेहरा की लोकप्रियता एक फैन के सिर इस कदर चढ़ी कि उसने करणवीर मेहरा के ऊपर एक गाना ही बना डाला। और अब तक गाने को तकरीबन 9000 लोगो ने देख लिया है। आइए जानते है खबर के बारे में और बारीकी से।
Bigg Boss 18 : इस जबरा फैन ने बना डाला Karanveer Mehra पर गाना
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर डिवाइन फ्लो स्टाइल नाम के एक चैनल पर Karanveer Mehra के ऊपर बनाए गए गाने को साझा किया गया है। गाने को सुनने के बाद ये साफ हो गया है कि गाने को बनाने वाला करणवीर मेहरा का जबरा फैन है। बता दे कि गाने में करणवीर मेहरा की बिग बॉस 18 की जरनी को बताया गया। साथ ही बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा द्वारा खेले जा रहे गेम की तारीफ की गई है। हालांकि करणवीर मेहरा का ये जबरा फैन कौन है इस बात का अब तक खुल्लासा नही हुआ है।
Watch This Video
Bigg Boss 18 के घर में लगातार टॉप पर है करणवीर
बता दे कि बिग बॉस 18 के घर में बात अगर घरवालों की करें तो। Karanveer Mehra लगातार पीछले 3 हफ्ते से टॉप 3 में अपनी जगह बनाए हुए है। हालांकि शुरुआती दिनो में कऱणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के घर में काफी खोए खोए और चुप नज़र आते थे। मगर सलमान खान और उनके करीबी दोस्त के रियलिटी चेक के बाद करणवीर मेहरा ने अपने गेम में जबरदस्त बदलाव लाया है। वहीं Bigg Boss 18 के घर में करणवीर मेहरा और चुम की बढ़ती नज़दीकियों को फैन्स काफी पसंद कर रहे है।