Monday, February 10, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18 Finale: 'अब अगले सीजन मुझसे नहीं…' Salman Khan ने...

Bigg Boss 18 Finale: ‘अब अगले सीजन मुझसे नहीं…’ Salman Khan ने फैंस को दिया झटका, क्या बिग बॉस छोड़ने का है हिंट?

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 Finale: कलर्स टीवी पर आने वाले बिग बॉस की पहचान इसके कॉन्सेप्ट से नहीं बल्कि सलमान खान के होस्ट करने के तरीके से माने जाती है. अभी बिग बॉस 18 फिनाले चल रहा है. इस बीच फैंस विनर का इंतजार कर रहे हैं. Bigg Boss 18 Winner घोषित करने से पहले Salman Khan ने बिग बॉस छोड़ने को लेकर एक हिंट दिया है. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपि खबर के अनुसार, भाई जान ने शो को होस्ट करते हुए कहा कि, “अब अगला सीजन नहीं होगा मुझसे।” .

Bigg Boss 18 Finale पर ये क्या बोल गए Salman Khan ?

बिग बॉस फिनाले लाइव के बीच जैसे ही ये खबर आयी वैसे ही फैंस को पिछले दिन उड़ रही उस अफवाह में सच्चाई नजर आने लगी, जिसमें कहा जा रहा था कि, सलमान खान Bigg Boss 18 के बाद इस रिएलिटी शो को छोड़ देंगे. इसको लेकर ये भी कहा जा रहा था कि, इसलिए दबंग खान के बर्थडे को कलर्स ने इतना स्पेसल मनाया. लेकिन जैसे ही Salman Khan ने कहा कि, “अब अगला सीजन नहीं होगा मुझसे।” . वैसे ही फैंस में सवाल उठने लगे क्या सलमान खान ने शो छोड़ने का संकेत दिया? होस्ट सलमान खान के मुंह से निकले ये शब्द मजाक हैं या फिर इनमें वाकई में कोई सच्चाई है ये कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन Bigg Boss 18 Finale की खुशी के बीच Salman Khan के मुंह से ये निकलना लोगों को हजम नहीं हो रहा है.

सलमान खान Bigg Boss कब से कर रहे होस्ट?

आपको बता दें, सलमान खान साल 2011 से Bigg Boss को होस्ट कर रहे हैं. लोग एक्टर के स्टाइल और अंदाज को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में लाइव शो के दौरान एक्टर का ये बयान कई सवाल खड़े कर रहा है. इसके साथ ही फैंस का दिल भी तोड़ रहा है. ये बात सच साबित होती है तो यकीनन लोगों को बहुत बुरा लगेगा.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories