Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में फिलहाल फैमिली वीक जारी है और ऐसे में विवियन डीसेना की पत्नी नौरान एली ने आकर घर में कई खुलासे किए हैं। जहां एक तरफ वह अविनाश मिश्रा को जमकर फटकार लगाती नजर आई तो दूसरी तरफ Vivian Dsena के घर की दुश्मन चाहत पांडे को लेकर कुछ ऐसा कह गई जो उनके फैंस को हैरान कर देने के लिए काफी है। इस दौरान विवियन डीसेना की पत्नी Nouran Aly ने Chahat Pandey को न सिर्फ मधुबाला 2 कहती हैं बल्कि बिग बॉस 18 में बाहर के बारे में भी खुलासा करती है। आइए देखते हैं यह वीडियो जो विवियन डीसेना चाहत पांडे के फैंस के लिए वाकई काफी खास है।
Bigg Boss 18 में Chahat Pandey की तारीफ करती दिखीं Vivian Dsena की बीवी Nouran Aly
दरअसल बिग बॉस 18 फैमिली वीक से एक वीडियो फिलहाल चर्चा में है जिसमें विवियन डीसेना की पत्नी चाहत पांडे की तारीफ करती हुई नजर आती है। इस दौरान Chahat Pandey की मां से नौरान एली कहती हैं जब आप आई थी तो उस समय जो आप बोल रही थी वह हिंदी में लिख रहा था तो हम पढ़ रहे थे काफी अच्छा बोली थी। इस पर Vivian Dsena के सामने Nouran Aly कहती है कि आप काफी खूबसूरत लग रही है और वह चाहत पांडे से कहती है कि आपकी खूबसूरती का राज यहां से है तो वह जवाब देती है इनसे भी और पापा से भी बस इनकी आंखें ग्रीनीश ब्लू है और मेरी ब्राउन है।
Vivian Dsena और Chahat Pandey को लेकर Bigg Boss 18 में Nouran Aly ने कहीं ये बात
वहीं बिग बॉस 18 में नौरान एली विवियन डीसेना से चाहत पांडे के बारे में यह भी कहती है कि तुम्हारे फैंस इन्हें काफी पसंद करते हैं और इन्हें मधुबाला 2 भी कहते हैं। वह कहती है कि आप दोनों के लिए एक हैशटैग भी है #vivhat जिस पर Vivian Dsena कहते हैं कि यह सिर्फ गलती से निकला है और वह अपनी पत्नी से हंसते हुए कहते हैं कि बाहर की बात नहीं कर सकती हो। इस बार Chahat Pandey से Nouran Aly कहते हैं कि “मैं टेलीविजन पर बोल रही हूं इसलिए कहूंगी कि किसी भी शो में हीरो और हीरोइन की दोस्ती दुश्मनी और प्यार इसी तरह का होता है इसलिए हम इसे पसंद करते हैं। गलत फीलिंग नहीं है मैं आपको सबसे ज्यादा पसंद करती हूं।” दोनों एक दूसरे को फ्लाइंग किस करते हैं।
निश्चित तौर पर Bigg Boss 18 में विवियन डीसेना की पत्नी नौरान एली का चाहत पांडे के साथ की बातचीत दिल को जीतने के लिए काफी है। ऐसे में अब Chahat Pandey Vivian Dsena के बीच क्या समीकरण बनता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।