Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'इतनी गर्मी तू झेल नहीं पाएगा मैं बाहर…' Vivian...

Bigg Boss 18: ‘इतनी गर्मी तू झेल नहीं पाएगा मैं बाहर…’ Vivian Dsena पर चढ़कर ये क्या बोल गए Rajat Dalal, लोग करने लगे एविक्शन की मांग

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: एक बार फिर रजत दलाल (Rajat Dalal) ने दी विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को धमकी जिसे देखने के बाद फैंस हैरान हैं और  बिग बॉस (Bigg Boss 18) के कंटेंट पर सवाल उठा रहे हैं। रजत दलाल विवियन विवियन डीसेना के साथ पंगे लेने के बाद खुलेआम धमकी दी है और विवियन का साथ देने चाहत आई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रजत विवियन से यह कहते हुए नजर आते हैं कि “जितनी गर्मी है वह तुम झेल नहीं पाएगा।” लोगों का कहना है कि आखिर बिग बॉस रजत दलाल को एविक्ट क्यों नहीं कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला।

Bigg Boss 18 में क्यों हुई Rajat Dalal और Vivian Dsena की लड़ाई

इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि विवियन डीसेना, श्रुतिका, ईशा सिंह और एलिस कौशिक, तजिंदर सिंह बग्गा के पास लेटे हुए होते हैं। तभी मुर्गे की आवाज आती है। विवियन कहते हैं, “जाग तो रहा हूं।” इस पर रजत दलाल कहते हैं कि बजा तो दिया बिग बॉस ने फिर लोग मुकर जाते हैं यू टर्न ले जाते हैं। विवियन कहते हैं कौन बज रहा है आकर तू देख रहा था कि क्या कर रहा था।

Rajat Dalal ने Vivian Dsena से कहीं ये बात

वहीं विवियन जब रजत को अनसुना कर वहां से उठकर चले जाते हैं तब रजत उनके पीछे जाते हैं और फिर कहते हैं कि चौड़ा क्यों हो रहा था तेरे लिए बजा था। इस पर विवियन कहते हैं, “तू देखा था सोते हुए।” इस पर रजत कहते हैं, “मैं बता रहा हूं बात तसल्ली से सुन अगर नहीं पता तो ध्यान से सुन मेरी लहजा और तमीज यही है। तेरे को जो लगता है वह लगा ले। इस पर विवियन कहते हैं कि “4 हफ्ते तूने एक्टिंग की थी।” इस पर रजत कान में कहते हैं, “अगर भाई तेरे में इतनी गर्मी है ना तो तू कितनी गर्मी झेल नहीं पाएगा मैं किसी दिन बाहर जाऊंगा और तू यही रह जाएगा की और तू यहां रहेगा तो सोच के रहेगा कि कुछ हो गया है।”

Bigg Boss 18 Promo Video देख क्या कह रहे यूजर्स

वहीं इस दौरान रजत दलाल विवियन पर चढ़ने लगते हैं तो विवियन चिल्लाकर कहते हैं दूर हट कर बात कर ले। इस बीच बीच में चाहत पांडे आती है और वह भी रजत को दूर हटने के लिए कहती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “विवियन पेशेंस लेवल।” तो दूसरे ने कहा, “इस दो टके के गुंडे को भी पता है फुटेज तो विवियन डीसेना से भिड़ने में ही मिलेगा।” एक ने लिखा विवियन डीसेना से लड़ता है तो दूसरे ने कहा यह रजत का कुछ ज्यादा ही हो रहा है बदतमीजी। एक ने लिखा ” यह गुंडा रजत कर क्या रहा है।” तो दूसरे ने कहा, “रजत को घर से बाहर फेंको।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories