Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में रोज़ नए नए कारनामे देखने को मुलते है। घरवाले आए दिन एक दूसरे पर पलटवार करते नज़र आते है। इसी बीच शो के होस्ट Salman Khan ने वीकेंड के वॉर पर सदस्यों को खूब आईना दिखाया है। सलमान खान ने वीकेंड के वार पर Kashish Kapoor की जमकर क्लास लगाई है। साथ Eisha Singh से उनके रिश्तों को लेकर सवाल भी उठाए है। वीकेंड के वॉर पर सलमान ने घर में चल रहे कई संगीन आरोपो पर घरवालों की सफाई मांगी है।
Bigg Boss 18 के घर में Salman Khan द्वारा अपने रिश्तों में घिरी नज़र आई Eisha Singh
Watch This Video
जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया एक्स पर Bigg Boss 18 के घर की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में सलमान खान कशिश और ईशा की क्लास लगाते नज़र आ रहे है। वीडियो में Salman Khan सबसे पहले Eisha Singh से सवाल करते नज़र आ रहे है। ईशा से सवाल करते हुए सलमान कहते है कि “आपने शिल्पा को कहा था कि बाहर आपका कोई बॉयफ्रेंड है।” जवाब में ईशा कहती है कि “नही सर।” जिसके बाद सलमान कहते है कि “बॉयफ्रेंड नही होगा कोई बहुत करीबी दोस्त होगा”। इसके बाद सलमान खान मज़ाकिया अंदाज़ में कहते है कि “शायद मै उनको जानता हुँ। बड़े शांत है, शालिन इंसान है। घर में आने से पहले लास्ट कॉल किसका आया था।” इस बात पर ईशा सिंह मुस्कुराती नज़र आती है। जानकारी के लिए बता दे कि सलमान खान का ईशारा बिग बॉस फेम शालीन भनोट से है।
Bigg Boss 18 के घर में Salman Khan ने Kashish Kapoor को दी चेतावनी
Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार पर Salman Khan कशिश कपूर की भी क्लास लगाते नज़र आते है। सलमान खान कशिश कपूर को ये कहते है कि “आप करे तो फ्लरटिंग कोई दूसरा ‘फ्लेवर’ कहे तो वो ‘ऐन्गल’।” Kashish Kapoor सफाई देते हुए कहती है कि “उसने कहा कि मै ‘ऐंगल’ बनाने आई थी, ये बात मुझे परेशान कर रही थी।” जवाब में सलमान ने कहा की “ऐन्गल बनाने आप आई थी मैडम पहले दिन से।” जवाब में कशिश कहती है की “मै ये नही मानती।” जवाब में सलमान कहते है “आप पहले दिन से इसे एक्ट की तरह कर रही है।” जिसके बाद कशिश सलमान को कहती “सर मुझे एक सेंकेंड दिजीए।” जवाब में सलमान ना कहते है। जिसके बाद कशिश काफी एर्रोगेंट अंदाज़ में कहती है ‘Okay Fine!’. जिसके बाद सलमान उन्हे चेतावनी देते हुए कहते है कि “ये चीज़े मेरे साथ मत करना।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।