Bigg Boss 18: सलमान खान कशिश कपूर पर अविनाश मिश्रा मामले में जमकर बरसे थे। ऐसे में Kashish Kapoor अपनी बात रखने की कोशिश की और भाईजान को एटीट्यूड दिखाने की गलती कर बैठी। इस वजह से Bigg Boss 18 वीकेंड के वार पर Salman Khan ने कशिश कपूर की बोलती बंद कर दी थी। अब ऐसे में बिग बॉस 18 वीकेंड के वार के बाद Kashish Kapoor भी चुप नहीं रही और वह चाहत पांडे से कुछ ऐसा कह गई जिसकी वजह से वह चर्चा में है। जब बिग बॉस 18 की यह खबर खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स भी कमेंट करने लगे और कशिश कपूर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ज्वाइन करने की नसीहत दे रहे हैं।
Bigg Boss 18 में Salman Khan के पीछे Kashish Kapoor ने कहीं ये बात
दरअसल बिग बॉस 18 वीकेंड के वार पर कशिश कपूर को जब सलमान खान से फटकार लगी तब Sikandar एक्टर की बात को काटकर अपनी बात को तवज्जो देती नजर आई। इस पर Salman Khan ने उन्हें रोकने की कोशिश की और ऐसे में बात ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद Kashish Kapoor अपना पक्ष चाहत पांडे के सामने रखती नजर आई। दरअसल कशिश कपूर Chahat Pandey से इस मामले में बात कर रही होती है जो उनसे कहती है कि “तुम्हारा बात करने का तरीका ही वही है।”
Bigg Boss 18 में सलमान खान को लेकर Kashish Kapoor भी चुप नहीं रहती है और वह कहती है, “मैं सॉरी बोल के थोड़ी चुप हो जाऊंगी क्योंकि मैंने नहीं किया तो मैं नहीं मानूंगी और छोटी-मोटी बात नहीं थी। दरअसल बिग बॉस 18 में Sikandar एक्टर ने अविनाश मिश्रा के मामले में कशिश कपूर की गलती बताते हुए कहा था कि उन्होंने फ्लर्टिंग करने की पहल की थी।
Bigg Boss 18 में सलमान खान से डांट सुन बौखला उठी Kashish Kapoor
वहीं बिग बॉस 18 में Salman Khan को लेकर कशिश कपूर यही नहीं रुकती है और वह कहती हैं, “मैं बोलती रह गई सर एक सेकंड मैं जानती हूं कि आप मेरे को सुन रहे हो लेकिन आप मुझे इग्नोर कर रहे हो। वह बहुत इंसलटिंग था ब्रो। मुझे खराब लगा मैं भी तो कंटेस्टेंट हूं मैं भी नेशनल टीवी पर हूं। मैं थोड़ी सुनकर ले लूंगी गलत नहीं हूं तो पर मेरे पापा मम्मी जानते होंगे कि मैंने बदतमीजी नहीं की है और मुझ पर अगर गलत चीज के लिए उंगली उठती है आरोप लगते हैं तो मैं अपने आप को डिफेंड करूंगी ऐसे।”
Bigg Boss 18 में Salman Khan से लगी फटकार पर कशिश कपूर को ट्रोल कर रहे लोग
बिग बॉस 18 के सलमान खान और Kashish Kapoor के इस वाकये को देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा कशिश को फर्क नहीं पड़ता तो एक ने कहा अब कुछ नहीं हो पायेगा इसका तो। एक ने लिखा करियर शुरू होने से पहले खत्म तो एक ने लिखा लॉरेंस बिश्नोई से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिला है। एक ने लिखा यह स्प्लिट्सविला नहीं है बेटा तो एक ने कहा कशिश को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ज्वाइन करना चाहिए।
आखिर क्या है Bigg Boss 18 का यह मामला
गौरतलब है कि अविनाश मिश्रा को Kashish Kapoor के मामले में बिग बॉस 18 के घर में वूमेनाइजर और घटिया कहा गया था जिसे लेकर Salman Khan कशिश कपूर पर सवाल खड़ा करते हुए नजर आए थे। सिकंदर एक्टर ने Kashish Kapoor की गलती बता कर उन्हें दर्शकों की सच्चाई दिखाने की कोशिश की थी लेकिन कशिश अपनी बात पर अडिग थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।