Wednesday, February 12, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: बिग बॉस के फिनाले पर होगी राव साहब की...

Bigg Boss 18: बिग बॉस के फिनाले पर होगी राव साहब की एंट्री, Laughter Chefs Season 2 को प्रमोट करने आयेंगे Elvish Yadav

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस का ग्रैन्ड फिनाले 19 जनवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा। शो के इस सीज़न में घरवालों के तरफ से ढ़ेरो मस्ती देखी गई। अब शो अपने अंत के तरफ आगे बढ़ रहा है। इसी बीच खबर है कि शो के एक्स कंटेस्टेॆट और बिग बॉस 17 के विनर Elvish Yadav बिग बॉस 18 के घर में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि एल्विश यादव और अब्दु रोज़िक बिग बॉस 18 के घर में एक साथ आएँगे। इस खबर के सामने आते ही एल्विश यादव और Bigg Boss 18 के फैन्स काफी उत्सुक नज़र आ रहे है।

बिग बॉस 18 के घर में Elvish Yadav के साथ ये एक्स कंटेस्टेंट की भी मचाएँगे धूम

जानकारी के लिए बता दे बता दे कि कलर्स के आगामी शो लाफ्टर शेफ्स् के सीज़न 2 के प्रोमोशन के लिए Elvish Yadav और अब्दु रोजैक बिग बॉस 18 के घर में प्रवेश करेंगे। बता दे कि बिग बॉस के फिनाले एपिसोड मे एल्विश यादव अब्दु रोज़िक के साथ खूब मस्ती करते नज़र आएँगे। जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 18 के ग्रैन्ड फिनाले को 19 जनवरी 2025 को टेलीकास्ट किया जाएगा। खबर सामने आने के बाद से ही फैन्स अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नज़र आ रहे है।

Bigg Boss 18 के घर में पहले भी आ चुके है लाफ्टर शेफ्स् के ये सितारे

दरअसल सोशन मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट से ये साफ हो गया है कि बिग बॉस 18 के घर में Elvish Yadav अपने अपकमिंग शो लाफ्टर शेफस् सीज़न 2 के प्रोमोशन के लिए आएँगे। जानकारी के लिए बता दे Laughter Chefs Season 2 के प्रोमोशन के लिए पहले भी बिग बॉस 18 के घर में कई मेहमान आ चुके। भारती सिंह, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, रूबीना दिलैक और कृष्णा अभिषेक भी बिग बॉस 18 के घर में आ चुके है। मगर Bigg Boss 18 के ग्रैन्ड फिनाले पर एल्विश यादव की एंट्री शो कौ और मज़ेदार बना देगी।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories