Monday, February 10, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: टॉप 6 में इस कंटेस्टेंट को देख Sana Makbul...

Bigg Boss 18: टॉप 6 में इस कंटेस्टेंट को देख Sana Makbul ने बनाया मुंह! देख ट्रोलर्स बोले- ‘BB OTT 3 तुम भी डिजर्व नहीं…’

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर आ रहा है फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए उतर गए हैं। न सिर्फ फैंस बल्कि एक्स कंटेस्टेंट भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां मुनव्वर फारुकी विवियन डीसेना की जीतने की उम्मीद कर रहे हैं तो रजत दलाल के लिए एल्विश यादव वोट करने की अपील करते दिखे। हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल एक कंटेस्टेंट को Bigg Boss 18 में टॉप 6 में देखने पर खुश नहीं है। इसका खुलासा उन्होंने खुलेआम किया है कि टॉप 6 में ईशा सिंह को देखने के बाद Sana Makbul कुछ ऐसा कह गई जिसके बाद ट्रोलर्स भी उन्हें ट्रोल करते नजर आए हैं।

Bigg Boss 18 को लेकर Eisha Singh पर Sana Makbul ने की टिप्पणी

Viral Bhayani द्वारा इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो में आप देखेंगे कि सना मकबूल कहती हैं कि टॉप 6 में मैं ईशा को नहीं देखती हूं लेकिन मैं चुम को पसंद करती हूं।” हालांकि इसके बाद वह कुछ कहती नहीं है लेकिन उनके इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए।

Bigg Boss 18 की Eisha Singh को लेकर Sana Makbul पर बरसे यूजर्स

बिग बॉस 18 को लेकर ईशा सिंह पर कमेंट करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और सना मकबूल को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा बिल्कुल भी नहीं चुम नहीं और तुम भी डिजर्व नहीं करती थी BB OTT 3 जितना। एक ने लिखा, “तेरे को भी नहीं देखते थे हम लेकिन तुम जीत गई।” एक ने लिखा, “जनता को इसको भी विनर नहीं देखना था तेरे कहने से क्या होगा।” एक ने कहा तुझे तो टॉप 10 भी नहीं देखा था पर जीत गई ना।

गौरतलब है कि सना मकबूल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और बिग बॉस मेकर्स पर सवाल उठाया गया था। हालांकि सब की अपनी अपनी राय है लेकिन शो जीतने के बाद Sana Makbul काफी चर्चा में रही है। अब ऐसे में बिग बॉस 18 में आखिर Eisha Singh का सफर कहां तक जाता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। वही बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसके नाम होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories