Bigg Boss 18: सोशल मीडिया पर अचानक शिल्पा शिरोडकर ट्रेंड करने लगी और उन्हें विनर बताया जा रहा है। बिग बॉस 18 से यह ट्रेंड उनके फैंस के लिए वाकई काफी खास है तो वहीं उनके हेटर्स के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर VictortAwaitsShilpa ट्रेंड करने लगा है। ऐसे में सपोर्ट में कई फैंस आए हैं जो Shilpa Shirodkar को Bigg Boss 18 का विनर करार दे रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 18 में देखा जा रहा है और ऐसे में अचानक सोशल मीडिया पर जब विक्ट्री अवेट्स शिल्पा ट्रेंड करने लगा तो यूजर्स अपनी दिल की बात करते दिखे।
Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar के सपोर्ट में उतरे VictoryAwaitsShilpa फैंस
बिग बॉस 18 के शिल्पा शिरोडकर के सपोर्ट में आए VictoryAwaitsShilpa फैंस ने x प्लेटफॉर्म पर अपनी बात कही है। एक यूजर ने कहा, “करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की बॉन्डिंग वाकई शिल्पा शिरोडकर के साथ दिलचस्प रहा है।” तो वहीं एक यूजर ने कहा शिल्पा टॉप लिस्टर में डिजर्व करती है। वहीं एक यूजर ने कहा शिल्पा अपने फेलो कंटेस्टेंट के लिए हमेशा सपोर्टिव रही है। एक यूजर ने कहा, “इस तरह से शिल्पा अपने साथी प्रतियोगिकियों की सहायता करती और उन्हें प्रेरित करती है वह उत्कृष्ट है उनका परोपकारी चरित्र और दूसरों की सहायता करने की तत्परता वास्तव में सराहनीय है।”
Bigg Boss 18 में दिलचस्प रहा है Shilpa Shirodkar का सफर
जहां तक बात करें बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के प्रदर्शन की तो वह हमेशा शो में चर्चा में बनी रही है। जहां शुरुआत में करणवीर मेहरा और Vivian Dsena को लेकर उनकी दोस्ती काफी पसंद की गई। वहीं बाद में विवियन डीसेना के साथ उनका कोल्ड वॉर भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि कहीं ना कहीं यह बॉन्डिंग हमेशा बिग बॉस के कंटेस्टेंट और घर के बाहर लाइमलाइट बटोरती रही है। Shilpa Shirodkar घर में सभी के साथ एक स्ट्रांग रिलेशन शेयर करती है और अपनी बात भी रखने में पीछे नहीं रहती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या VictoryAwaitsShilpa फैंस का सपोर्ट वाकई उनका साथ देकर उन्हें जीत तक ले जाती है।फिलहाल शिल्पा शिरोडकर के सपोर्ट में फैमिली एपिसोड में उनकी बेटी Anoushka Ranjit पहुंची थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।