Sunday, December 1, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: बग्गा जी के बाल पर बवाल! Sara Arfeen Khan...

Bigg Boss 18: बग्गा जी के बाल पर बवाल! Sara Arfeen Khan से ये क्या बोल रहे Avinash Mishra, बदले रंग को देख रह जाएंगे शॉक्ड

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: सारा आरफीन खान और अविनाश मिश्रा की लड़ाई तो बिग बॉस (Bigg Boss 18) फैंस को जरूर याद होगा। हालांकि इस सब के बीच एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको झटका लग सकता है क्योंकि इसमें अविनाश का बदला हुआ अंदाज निश्चित तौर पर शॉक्ड कर देने के लिए काफी है। दरअसल अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) इस वीडियो में आरफीन खान की नकल करते हुए नजर आते हैं और दिलचस्प बात यह है कि सारा इसे इंजॉय कर रही हैं। उनके बीच बग्गा जी के बाल को लेकर बवाल मचा है। वीडियो मजेदार है। आइए देखते हैं।

Bigg Boss और Avinash Mishra फैंस को लग सकता है झटका

जहां तक इस प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसे शेयर करते हुए कहा गया, “क्या आपको पसंद आई अविनाश मिश्रा का हिडन टैलेंट।” इसमें अविनाश मिश्रा यह पूछते हुए नजर आते हैं कि किसके बाल है यह इस पर सारा आरफीन खान कहती है मेरे बाल नहीं है यह बग्गा के हैं। इस पर अविनाश जोर से चिल्ला कर कहते हैं, “बग्गा जी के बाल यहां पर कैसे पहुंचे हैं मेरे अंदर आरफीन जी आ रहे हैं। इसके बाद अविनाश आरफीन खान की मिमिक्री करने लगते हैं और कहते हैं सारा मैं तुमसे पूछ रहा हूं कि ये बागा का बाल यहां कैसे आया तुम यहां से मेरे जाने का इंतजार कर रही थी।

Bigg Boss 18 प्रोमो में Avinash Mishra को देख मजाक उड़ा रहे यूजर्स

इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “गरीबों का आसिम।” तो एक ने लिखा असीम फ्रॉम मीशो। एक यूजर ने कहा अविनाश मिश्रा एक ऑलराउंडर प्लेयर है सीजन का सरप्राइज पैकेज और बिग बॉस को एंटरटेनिंग बनाने के लिए अपने हर एक रूप को दिखा रहा है । एक यूजर ने लिखा यह सबसे हटके था तो एक ने कहा अविनाश बॉस तो दूसरे ने कहा ओवरप्ले। एक यूजर ने कहा ये बग्गा के बाल ने तो हंगामा कर दिया।

Bigg Boss 18 में Avinash Mishra का बदला रौब

इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और निश्चित तौर पर अविनाश का यह अंदाज लोगों ने कभी नहीं देखा होगा क्योंकि उन्हें अक्सर लड़ाई और झगड़े में आगे देखा जाता है। उनकी यह मस्ती देखने लायक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories