Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर के लाडले कहे जाने वाले Vivian Dsena लगता है कि, खेल से पिछड़ रहे हैं तभी तो उन्हें हिदायत पर हिदायत मिल रही हैं। आज का बिग बॉस 18 का Weekend Ka Vaar भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। आज Salman Khan और Kamya Punjabi दोनों मिलकर विवियन डीसेना की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। काम्या पंजाबी लाडले को ठंडा और लूजर जैसे शब्द कहेंगे वहीं, सलमान खान भी टीवी के महंगे एक्टर के गेम ओवर होने की बात कहेंगे। इतना ही नहीं सलमान ने तो यहां तक कह देंगे कि, वह बिग बॉस के घर में एक्टिंग कर रहें हैं वो रियल विवियन नहीं हैं।
Vivian Dsena की परफॉर्मेंस पर Salman Khan और Kamya Punjabi ने उठाए सवाल
Bigg Boss 18 के नए प्रोमो को BiggBoss_Tak नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
इस प्रोमो में आज वीकेंड का वार कैसा होगा, इसके बारे में दिखाया गया है। प्रोमो के वीडियो में देखा जा सकता है कि, Kamya Punjabi ने विवियन डीसेना के खराब गेम के बारे में बताया है वह कह रही हैं, इतने सालों से तुम बिग बॉस में नहीं आ रहे थे, इस साल भी नहीं आते। क्या हो गया है तुम्हें… तुम लूजर और ठंडे हो। इतना ही नहीं वह ये भी कहती है कि, टीवी में तुम लीड रोल करते थे लेकिन अब तुम लीडर तक नहीं बन पा रहे हो। इतना ही नहीं Salman Khan भी विवियन डीसेना से कहते हैं कि, ऐसा लग रहा है कि, तुम बिग बॉस के घर में एक्टिंग कर रहे हो। लग ही नहीं रहा है कि, तुम खेल रहे हो। तुम्हार गेम ओवर हो चुका है। इस दौरान सलमान खान और काम्या पंजाबी दोनों ही विवियन को समझाते और उनकी गलतियों को दिखाते हुए दिख रहे हैं।
Bigg Boss 18 के Weekend Ka Vaar Promo में विवियन डीसेना की जमकर लगी क्लास
बिग बॉस 18 के Weekend Ka Vaar प्रोमो वीडियो में Salman Khan और Kamya Punjabi ने जमकर Vivian Dsena की क्लास लगाते हुए चेताया है। आपको बता दें, विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के विनर के रुप में देखे जाते हैं। लेकिन कुछ समय से लगातार उन्हें उनके खराब गेम की वजह से उन्हें चेताया जा रहा है। यहां तक की उनके जल्द घर से बाहर होने की अटकलें भी लगने लगी हैं। मेकर्स और फैंस दोनों को ही एक्टर से जो उम्मीद थी शायद वह उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि, इस बार के वीकेंड के वार में उन्हें सलमान खान और काम्या पंजाबी आगाह करते हुए दिखेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।