Home मनोरंजन Bigg Boss 19: प्रणित मोरे से हुई लड़ाई के बाद अमाल मलिक...

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे से हुई लड़ाई के बाद अमाल मलिक को रेडिट यूजर ने कहा ‘बुली करने वाला’, सलमान खान पर भविष्यवाणी कर किया कटाक्ष

Bigg Boss 19: प्रणीत मोरे के साथ अरमान मलिक की हुई लड़ाई को लेकर रेडिट यूज़र ने जो कहा वह जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे।इसके अलावा सलमान खान पर भी भविष्यवाणी करते हुए रेडिट यूजर ने अपना पक्ष रखा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की हर जगह चर्चा हो रही है जहां एक तरफ फैंस उन्हें खूब सपोर्ट दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो उन्हें घर का विलेन बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि मेकर्स अमाल मलिक की तरफ पक्षपात कर रहे हैं। वहीं इस सबके बीच रेडिट यूजर ने प्रणीत मोरे के साथ हुई लड़ाई में कॉमेडियन का साथ देते हुए अरमान मलिक को बुली करने वाला बताया है। दूसरी तरफ एक और रेडिट पोस्ट में सलमान खान को लेकर भविष्यवाणी की गई। इसके साथ ही वीकेंड के वार को लेकर जो कहा गया वह वाकई शॉकिंग है।

Bigg Boss 19 में क्या अमाल मलिक कर रहे लोगों को बुली

दरअसल बिग बॉस 19 को लेकर रेडिट यूज़र ने एक पोस्ट में लिखा, “मुझे प्रणीत मोरे के लिए बुरा लग रहा है कि आज बेहतर टीम के होने के बावजूद वह नॉमिनेशन टास्क हार गया। शहबाज मजाकिया है लेकिन टास्क में मुझे वह बिल्कुल में मजाकिया नहीं लगा। जहां तक कि नेहाल भी प्रणीत के कुछ जोक्स पर हंस रही थी और तालियां बता रही थी जबकि शहबाज की टीम के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता। काश वह जीत जाता। पूरा नॉमिनेशन टास्क बेकार था। मुझे यह भी अच्छा लगा कि उसने अमाल जैसे बुली करने वालों का सामना किया।

क्या अमाल मलिक को सलमान खान से मिलेगी वाहवाही

एक और पोस्ट में रेडिट यूजर ने जो लिखा वह बिग बॉस 19 और सलमान खान के फैंस को झटका दे सकता है। रेडिट यूजर के मुताबिक सलमान खान एक बार फिर वीकेंड के वार पर अमाल मलिक का समर्थन करेंगे और प्रणीत को बताएंगे कि जाजू वाली बात आपत्तिजनक नहीं थी बस एक छोटा सा मजाक था। सलमान खान कहेंगे कि उन्होंने उन पर इतने जोक्स किए हैं और अब खुद का मजाक बर्दाश्त नहीं कर सकते। रेडिट यूजर का कहना है कि सलमान खान यही कहेगा कि तुम दूसरों पर मजाक करके पैसे कमाते हो लेकिन खुद पर मजाक बर्दाश्त नहीं कर सकते। छूने वाली बात पर वह शायद प्रणीत को कहे कि यह बस एक टच था हिंसा नहीं।

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और प्रणीत मोरे के बीच गहमागहमी देखी गई। ऐसे में अमाल ने प्रणीत को छूने की गलती की है। अब आगे क्या होता है यह देखना दिलचस्प है।

Exit mobile version