Home मनोरंजन Bigg Boss 19: खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद Niyati Fatnani क्या...

Bigg Boss 19: खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद Niyati Fatnani क्या बिग बॉस की राजनीति में लगाएगी दिमाग, जानिए Salman Khan के शो को लेकर किस तरह हुई मुखर

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नियती फतनानी को अप्रोच किया गया है और ऐसे में रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।आखिर हसीना ने क्या कहा। आइए जानते हैं डिटेल्स में।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: Khatron Ke Khiladi 14 में नजर आने वाले नियती फतनानी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अपने शोज और पब्लिक अपीरियंस को लेकर नियति सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इस सब के बीच कहा। जा रहा है कि वह सलमान खान के शो में नजर आ सकती है। दरअसल बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स की तरफ से उन्हें अप्रोच किया गया और इस तक के बीच एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो कहीं ना कहीं इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि वह Salman Khan के साथ Bigg Boss 19 में नजर आ सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

बिग बॉस 19 को लेकर क्या सोचती हैं Niyati Fatnani

बिग बॉस खबरी की तरफ से इंस्टाग्राम चैनल से इस बात का खुलासा किया गया की नियति फतनानी को Bigg Boss 19 के लिए अप्रोच किया गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस अफवाहों पर चुप्पी भी तोड़ी है। एक्सक्लूसिव बातचीत में इस बात की जानकारी दी गई कि नियती फतनानी ने एक इंटरव्यू में यह कहती थी नजर आई कि हां मुझे हर साल अप्रोच किया जाता है। मैंने यह सीखा है कि कभी नहीं नहीं होता है। आपको नहीं पता कि आपके लिए कब अच्छी अपॉर्चुनिटी सामने आ जाए और आप हां कहना चाहेंगे।

खतरों के खिलाड़ी के बाद Bigg Boss 19 के लिए बदल सकता नजरिया

बिग बॉस 19 को लेकर बात करते हुए Niyati Fatnani ने आगे कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खतरों के खिलाड़ी करूंगी लेकिन लास्ट सीजन मैंने ऐसा सोचा क्योंकि मुझे लगा कि मैं मेंटली तैयार हूं। मुझे एक कोशिश करनी चाहिए तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में इशारों इशारों में नियती फतनानी में यह कह दिया है कि Bigg Boss 19 में वह नजर आ सकती है। हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी है।

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 बहुत जल्द दस्तक देने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि अगस्त अंत में इसकी शुरुआत हो सकती है।

Exit mobile version