Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने मिड में पहुंच गया है। यहां पर रिश्तों का ऐसा खेला चल रहा है, जिसकी वजह से घरवाले पूरी तरह से कंफ्यूज हो गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, अब वो घर में अपनी सरकार कैसे बनाएं? क्योंकि जीशान कादरी जब से बीबी हाउस से बाहर हुए हैं तब से अमाल मलिक का ग्रुप पूरी तरह से टूट चुका है। आपस में ही लोग अब भिड़ रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसा ही हाल अभिषेक बजाज का भी है। उनके ग्रुप में गौरव खन्ना जब से उभरना शुरु हुए हैं तब से अशनूर कौर और अभिषेक काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 19 में क्या बिखर जाएगा अमाल मलिक और अभिषेक बजाज का ग्रुप?
आपको बता दें, पिछले वीकेंड के वार पर अमाल मलिक के ग्रुप को लीड कर रहे जीशन कादरी को घर से बेघर होना पड़ा है। जिसके बाद तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती में दरार पड़ती जा रही है। वहीं, फरहाना भट्ट ने भी इस ग्रुप से हटने का मन बना लिया है। शहबाज किसी की सुन रहे हैं। इन सभी को संभालने वाले जीशान कादरी के ना होने से ये आपस में ही बात करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, अचानक से अभिषेक बजाज और अशनूर कौर अपने ही ग्रुप के गौरव खन्ना से अलग होने लगे हैं। प्रणित मोरे, गौरव, मृदुल तिवारी ये तीनों कंफ्यूज होते नजर आ रहे हैं। अपने टूटते ग्रुप को लेकर अमाल मलिक और अभिषेक बजाज खुद चिंता जता चुके हैं। ऐसे में लग रहा है कि अब बिग बॉस 19 के घर में कोई तीसरा ही लीड करेगा।
जीशान कादरी के जाने से बिग बॉस 19 के घरवालों पर क्या पड़ा असर?
गौरव खन्ना जिस तरह से उभरकर सामने आ रहे हैं। उससे अमाल मलिक और अभिषेक बजाज की टेंशन तो बड़ी है। लेकिन वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि, आने वाले समय में बिखरे हुए बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट को गौरव संभाल सकते हैं। क्योंकि घर के अन्य लोग उनके साथ उठने-बैठने लगे हैं। आने वाले दिनों में बीबी हाउस में और भी ज्यादा रिश्तों की दल-दल देखने को मिल सकती है। बीबी हाउस में कोई नया समीकरण बन सकता है। जीशान कादरी के जाने से घरवालों पर काफी असर पड़ा है।