Gauahar Khan: बिग बॉस 19 को लेकर कुछ एक्स कंटेस्टेंट अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहते हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। इस सब के बीच गौहर खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है क्योंकि अमाल मलिक पर उन्होंने निशाना साधा। बीते दिन अमाल और अभिषेक बजाज के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक झड़प देखने को मिला जिस पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौहर खान ने अरमान मलिक के गेम प्ले पर सवाल खड़ी करती हुई दिखाई दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या बोली गौहर खान बिग बॉस 19 को लेकर जो सुर्खियों में है।
अमाल मलिक को लेकर बिग बॉस 19 पर क्या बोली गौहर खान
गौहर खान ने एक्स पर लिखा, “किसी की हिम्मत कैसे हुई किसी दूसरे के चेहरे को छूने की ???? लगभग होंठ भींचना ??? ये क्या बकवास है। स्पर्श में उकसावे का मतलब शारीरिक संबंध है। क्या यह आसान नहीं है ???? अमल को ऊपर खींचो या सभी को जानवरों की तरह एक-दूसरे को मारने के लिए छोड़ दो। अगर इसकी अनुमति है, तो आप सीमा कहाँ खींचेंगे ?? कहाँ लिखा है कि किसी के शरीर को किसी भी रूप में छूने की अनुमति है। अब माथे को छूने का आरोप कौन लगाया ???? अब भी उत्तेजक नहीं था ???”
आखिर क्यों भड़क उठी Gauahar Khan
गौरतलब है कि नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक ने गोलगप्पा खिलाते समय अभिषेक बजाज को उकसाने की कोशिश की थी जिसके पास दोनों के बीच झड़प देखने को मिली। इसके बाद घर का माहौल काफी तनाव पूर्ण हो गया था। ऐसे में गौहर खान ने अब बिग बॉस 19 अमाल मलिक के गेम प्ले पर सवाल उठाते हुए इसे बकवास बताया है और कहा है कि आखिर कहां बॉर्डर लाइन है।
पहले भी अमाल मलिक पर मुखर हुई थी एक्स कंटेस्टेंट
याद हो तक गौहर खान जब बिग बॉस 19 में आवेज दरबार को सपोर्ट करने के लिए आई थी उस समय भी अमाल मलिक को बाहर की असलियत बताते हुए उनके गेम प्ले को घटिया बताया था। बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहती है।