Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ-साथ कंट्रोवर्सी भी लगातार चर्चा में है। ऐसे में लोगों के निशाने पर आ गए हैं कई खूबसूरत गानों को आवाज देने वाले अमाल मलिक जिन्होंने Awez Darbar और नगमा मीराजकर को लेकर 20 लाख के धंधे वाले बयान देने की गलती कर दी। Amaal Mallik ने Bigg Boss 19 में भले ही यह बयान सिर्फ मजाक मजाक में दे दिया हो लेकिन इसे लेकर फैंस उबल गए हैं। इसके साथ ही Nagma Mirajkar के भाई का रिएक्शन भी सामने आया है जहां वह इसे सरासर गलत बताते हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
Bigg Boss 19 की नगमा मीराजकर के भाई ने आवेज दरबार के लिए Amaal Mallik की बताई सच्चाई
बिग बॉस 19 को लेकर इंस्टाग्राम वीडियो में Nagma Mirajkar के भाई कहते हैं कि “चार-पांच दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन ऐसी चीज हुई है कि मुझे यह वीडियो डालना पड़ा। नगमा बोल कर गई है कि बाहर किसी से लड़ना नहीं है। हम लड़ नहीं रहे हैं की जो मुझे सही नहीं लगा वह आपको बताना चाहता हूं कि हमारे दोस्त हैं। कुछ सच्चे हैं कुछ अभी अपने रंग दिखा रहे हैं तो उसमें से एक जन है जो कह रहा है कि हमने उनको काम दिया उनके पैसे दिए इसलिए वह हमको भाई-भाई करके बुलाते हैं।
यह बिल्कुल भी सही बात नहीं है क्योंकि वह भी एक क्रिएटर है हम भी एक क्रिएटर हैं। आप म्यूजिक बनाते हो तो आपका सॉन्ग हम तक आता है हम प्रमोट करते हैं वह और लोगों तक जाता है। आप हमको उन्हीं चीजों के लिए पैसे देते हो जो हम डिजर्व करते हैं।”
अमाल मलिक तोहफे में नहीं देते नगमा मीराजकर Awez Darbar को पैसे
Bigg Boss 19 में Amaal Mallik के बयान पर Nagma Mirajkar और आवेज दरबार के सपोर्ट में कहा जाता है कि “इतनी मेहनत से जो बनाया है ऐसा नहीं है कि आप हमको गिफ्ट में आकर 20 लाख रुपए दे रहे हो तो वह बहुत गलत बात है जो बोली है। दूसरी बात नगमा और आवेज अगर आपको दोस्त बोलते हैं तो वह आपके साथ खड़े रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। बिग बॉस के अंदर हो या बाहर लोगों को यह पता होगा कि वह कितने अच्छे दोस्त हैं।” इस दौरान नगमा के भाई यह भी कहते हुए नजर आते हैं कि अमाल मलिक और नगमा मीराजकर के फैंस गाली गलौच ना करें लेकिन सच के साथ खड़े रहने की अपील करते हुए दिखे हैं।
गौरतलब है कि अमाल मलिक ने नगमा और Awez Darbar के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह दोनों डावांडोल है और मुझसे पंगा नहीं ले सकते क्योंकि 20-20 लाख रुपए इन्हें धंधे के लिए मिलते हैं गाने को प्रमोट करने के लिए। ऐसे में यह देखना है कि आखिर यह कंट्रोवर्सी आगे क्या मोड़ लेती है।