Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Farhana Bhat के लिए फेक हैं Baseer Ali की...

Bigg Boss 19: Farhana Bhat के लिए फेक हैं Baseer Ali की फीलिंग! प्यार नहीं इस डर से कर रहे रोमांस

Bigg Boss 19 में Farhana Bhat के लिए Baseer Ali की फीलिंग देखने को मिल रही हैं। कल तक जो बशीर फरहाना को देखना भी नहीं चाहते थे, अब वो तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों को लग रहा है कहीं, फरहाना की लड़ाई से तंग आकर तो बशीर अली ऐसी नहीं कर रहे हैं।

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: Picture Credit: Google

Bigg Boss 19: इस समय बिग बॉस 19 के हाऊस में लड़की झगड़ों के साथ रोमांस देखने को मिल रहा है। जहां एक तरह फैंस Mirdul Tiwari और Natalia Janoszek की जोड़ी घर और बाहर काफी पसंद की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ Farhana Bhat और Baseer Ali की लड़ाई के बाद बढ़ रही नजदीकियां फैंस को बहुत अच्छी लग रही है। बशीर और और फरहाना की अभी हालहि में लड़ाई हुई थी। जिसमें बशीर अली ने फरहाना भट्ट के सामान को तोड़ दिया था और उनका बिस्तर स्विमिंग पूल में फेंक दिया था। इसके बाद अचानक से बशीर के तेवर बदल गए और वो फरहाना के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Farhana Bhat और Baseer Ali की बढ़ी नजदीकियां क्या हैं?

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट की तीखी नोंक-झोक के बाद रोमांस देखने को मिल रहा है। अभी हालहि के एपिसोड में देखा गया है कि, बशीर अली फरहाना की तारीफ कर रहे हैं उनके ब्यॉयफ्रेंड के बारे में पूछ रहे हैं।

Watch Video

Video Credit: Telly Reporter

ऐसे में वो काफी खुश भी हो रही है। दोनों की बढ़ती नजदीकियों को देख घरवाले बोलने लगे हैं कि, घर से बाहर निकलते ही इन दोनों का कोई रोमांटिक सॉन्ग जरुर आएगा। इस बीच जब घरवाले Baseer Ali को चिड़ा रहे थे तो वो बोले कौन लड़े Farhana Bhat से, उसके साथ ऐसे ही रहना ठीक हैं। बशीर के इस बयान से लग रहा है कि, वो लड़ाकू फरहाना भट्ट से भिड़ना नहीं चाहते हैं बल्कि वो उसे नजदीकियां बढ़ाकर अपने गेम को खेलना चाहते हैं। Bigg Boss 19 में इन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी देखने को मिल रही है।

Boss 19 के पावरफुल कंटेस्टेंट हैं फरहाना भट्ट और बशीर अली

आपको बता दें, Farhana Bhat और Baseer Ali टीवी रिएलिटी शो Boss 19 के सबसे पावरफुल कंटेस्टेंट हैं। ये दोनों खुलकर खेल रहे हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आया जब दोनों ही एक-दूसरे के लड़ बैठे। ऐसे में दोनों ने जमकर बवाल मचाया और अब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। इसे देख कुछ लोग प्यार का नाम दे रहे हैं तो कुछ लोग गेम बता रहे हैं।

Exit mobile version