Home Viral खबर Bigg Boss 19: संस्कारी Tanya Mittal जी बुरी फंसी, बड़बोलेपन-रईसी झाड़ती इन...

Bigg Boss 19: संस्कारी Tanya Mittal जी बुरी फंसी, बड़बोलेपन-रईसी झाड़ती इन वीडियोज के चक्कर में हुई ट्रोल, यूजर बोला ‘Urvashi Rautela 2.0’

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: Picture Credit: Google

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल अपने बड़बोलेपन की वजह से चर्चा में बनी हुई है। वो अकसर घरवालों के सामने अपने पैसे और बिजनेस को दिखाती रहती हैं। जिसकी वजह से अन्य कंटेस्टेंट भी उन पर हंसते हैं। सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी संस्कारी छवि की धज्जियां ट्रोलर्स उड़ा रहे हैं। कैमरे के सामने Tanya Mittal का ब्लाउज बदलना हो या फिर घरवालों के सामने अपने बॉडीगार्डस की बात करना हो। तान्या का हर एक बयान मीम बनकर सामने आर रहा है । इसके साथ ही तन्या ने भी कहा था कि, जब कोई उनके नाम के आगे जी नहीं लगाता है तो उन्हें काफी गुस्सा आता है। इसके साथ ही लोग उन्हें बॉस कहकर सम्मान देते हैं।

Bigg Boss 19 में Tanya Mittal को संस्कारी दिखाना पड़ा महंगा

आपको बता दें, तान्या मित्तल ने घरवालो के सामने कहा था कि, उन्होंने कभी भी छोटे कपड़े नहीं पहने हैं। वो हमेशा सभ्य कपड़े पहनकर वीडियोज बनाती हैं।

उन्हें फेमस होने के लिए इन सब चीजों का सहारा नहीं लेना पड़ा है। जब यूजर्स ने सुना तो तान्य मित्तल का कैमरे के सामने ब्लाउज चेंज करने वाला वीडियो वायरल करने लगे। इसमें तान्या बैकलैस दिख रही हैं।

तान्य मित्तल की रईसी देख यूजर बोला Urvashi Rautela 2.0

तान्या मित्तल घरवालों के सामने कह रही थी, उनका पूरी परिवार गार्डस् रखता है।

वो खुद गार्ड लेकर चलती हैं। इस पर घरवाले हंसने लगते है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें Urvashi Rautela 2.0 बता रहे हैं।

Tanya Mittal को यूजर ने किया बेनकाब

तान्या मित्तल ने घरवालों से कहा था कि, उन्होंने कभी भी शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनी है। जिसकी वजह से अब यूजर्स उनके पुराने शॉर्ट ड्रेस वाले लुक को शेयर कर रहे हैं ।

इसके साथ ही बोल रहे हैं तान्या मित्तल एक्सपोजड हो गई हैं। तान्य मित्तल Bigg Boss 19 में अपनी बातों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version