Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से एक बार फिर शॉकिंग एविक्शन हुआ जहां मृदुल तिवारी को घर से बेघर कर दिया गया। घर में लाइव ऑडियंस बुलाकर मेकर्स ने यूट्यूबर को जिस तरह से बेघर किया यह बात लोगों को हजम नहीं आ रही है। ऐसे में उनकी बहन प्रगति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़ास निकालती हुई नजर आई हैं। उन्होंने मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि इसे जनता का शो मत कहो इसे स्क्रिप्टेड शो कहो। वीडियो में मेकर्स की प्लानिंग और शो की सच्चाई के बारे में प्रगति जो कहती है वह निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकता है।
Bigg Boss 19 पर मृदुल तिवारी की बहन का बड़ा आरोप
प्रगति ने बिग बॉस 19 में अपने भाई मृदुल तिवारी के एविक्शन के बाद इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कहा, “विश्वासघात फिर भी हम तुमसे प्यार करते हैं मृदुल तुम सच्चे हो दयालु हो प्यार हो और यह सूची लंबी है तुम हमारे लिए विजेता हो मेरे प्यारे भाई।” इस वीडियो में प्रगति यह कहती हुई नजर आती है कि थोड़ी तो शर्म आ रही होगी मेकर्स को आपको पता था कि आप नॉर्मल वोट से मृदुल को नहीं हरा सकते हो। ऑडियंस उसको इतना प्यार करती है कि उसको जाने ही नहीं देगी तो आपने इतनी बड़ी साजिश रची पेड ऑडियंस बैठानी पड़ी आपको। अरे निकालना ही था तो कम से कम उसकी स्पीच तो पूरी दिखा देते।
पेड ऑडिएंस से बिग बॉस 19 मेकर्स ने मृदुल तिवारो को किया एविक्ट
बिग बॉस 19 को लेकर प्रगति यही नहीं रुकती है और वह यह कहती है कि “स्पीच में कट लगाए गए सिर्फ यह साबित करने के लिए कि उसने कुछ बोला ही नहीं। वह गेम में कुछ भी नहीं कर रहा है। एडिटर तो आपके हैं आपका जो दिल करेगा आप दिखाएंगे चाहे वह कुछ अच्छा कर रहा वह बुरा कर रहा। एक सच्चे इंसान को आप जेल नहीं पाए क्योंकि ड्रामा नहीं कर रहा था आपको ड्रामा चाहिए था। इतने नॉमिनेशन में डाल कर देख लिया वोटिंग में हारा नहीं तो आपने सोचा कि पेड ऑडियंस बुलाते हैं और अपनी मर्जी से वोटिंग करते हैं और कर वोट कर बाहर निकाल देंगे थोड़ी तो शर्म कर लेते जनता का दिखाई नहीं देती जनता अंधी है।”
बिग बॉस ने तोड़ा जनता का भरोसा
मृदुल तिवारी के बिग बॉस से सफर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन प्रगति ने मेकर्स कर लेकर जो कहा वह वाकई शॉकिंग है। उन्होंने कहा कि आप जनता का शो क्यों कहते हैं आप सीधा कहो कि यह स्क्रिप्टेड शो है। क्यों कहते हैं रियलिटी शो है। पता चल रहा था कि शो में रियल जैसा कुछ भी नहीं है। जनता के विश्वास से खेला है और उनका विश्वास तोड़ दिया है। एक लड़का जिससे जनता इतना प्यार करती है उसके आत्म विश्वास की आपने धज उड़ा दी। मृदुल तिवारी की बहन कहती है कि आपकी वजह से किसी रियलिटी शो पर भरोसा नहीं रहेगा।
भले ही बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी का सफर खत्म हो गया हो लेकिन उनकी छवि घर के अंदर और बाहर लोगों को काफी पसंद आई है लेकिन आखिर में जीत किसकी होती है यह देखना दिलचस्प है।
