Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 धीरे-धीरे अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है और इस रियलिटी शो को खत्म होने में लगभग एक महीने का समय शेष रह गया है। हालांकि इस दौरान हर कंटेस्टेंट की अपनी अपनी गेम देखी जा रही है लेकिन इस सबके बीच विनर का नाम लीक हो गया है। दरअसल एक x अकाउंट से इसे शेयर किया गया है और इसके साथ ही बिग बॉस 19 को स्क्रिप्टेड शो बताया गया। बिग बॉस विनर के नाम को जानकर निश्चित तौर पर अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के फैंस शॉक्ड जाएंगे। वहीं इसके साथ ही तान्या मित्तल से लेकर अशनूर कौर और मालती चाहर तक के एविक्शन का दावा किया गया है।
क्या अभिषेक बजाज और अमाल मलिक को पटखनी देंगे गौरव खन्ना
@MrSuffuHun X चैनल से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जहां स्क्रिप्टेड शो बिग बॉस को और कलर्स टीवी पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बनने वाले हैं। इसके साथ ही अभिषेक बजाज को फर्स्ट रनर अप तो फरहाना भट्ट को सेकंड रनर अप कहा गया। थर्ड रनर अप अमाल मलिक तो चौथे नंबर पर रनर अप तान्या मित्तल को कहा गया। इसके साथ ही टॉप 6 में अशनूर कौर का नाम शामिल है जिसे फाइनल के दिन तक बिग बॉस 19 में रखा जाएगा।
Bigg Boss 19 में मालती चाहर से लेकर तान्या मित्तल तक का कितना सफर बाकी
इसके साथ ही मालती चाहर का सफर 102वें दिन में खत्म होने वाला है जिन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर 42वें दिन घर में एंट्री की थी। कनिका सदानंद को 91 दिन के बाद बेघर किया जाएगा तो मृदुल तिवारी को लेकर कहा गया है कि 91 दिन पर उन्हें भी घर से रवाना किया जा सकता है। बिग बॉस 19 में 84वें दिन पर शहबाज बदेशा को एविक्ट किया जा सकता है तो 77वें दिन पर नीलम गिरी के बेघर होने का दावा किया गया है। ऐसे में इस पोस्ट के साथ यह कहा गया कि इस बार नीलम घर से बेघर होने वाली है। यह सिर्फ x यूजर द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट के अनुसार है जिसका हम दवा नहीं करते हैं।
जहां बात करें बिग बॉस 19 की तो फिलहाल तान्या मित्तल और अभिषेक बजाज के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है और उनकी लड़ाई होने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।






