Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 फाइनल के करीब पहुंच चुका है और ऐसे में सबसे ज्यादा प्यार आखिर किस एक कंटेस्टेंट को मिला है। गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और अमाल मलिक में से कौन विनर बनता है यह तो देखना दिलचस्प होने वाला है लेकिन किसे फैंस द्वारा सबसे ज्यादा प्यार मिला है। बिग बॉस तक द्वारा इस रैंकिंग को शेयर किया गया है जो अंतिम हफ्ते में देखने लायक है। बिग बॉस 19 के विनर बनने की रेस में हर कंटेस्टेंट एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं लेकिन इस सबके बीच आखिर कौन बना जनता का चहेता और पापुलैरिटी रैंकिंग में किसे टॉप पर जगह।
बिग बॉस 19 में इन दोनों कंटेस्टेंट के बीच टक्कर
जहां तक बात करें फरहाना भट्ट की तो टॉप के रेस में कई हफ्तों से लगातार चल रही हैं जहां गौरव खन्ना के साथ उनका दबदबा देखा जा रहा है। इस सबके बीच अंतिम हफ्ते की रैंकिंग की बात करें तो फरहाना ने इस बार बिग बॉस 19 की पापुलैरिटी रैंकिंग को जीत लिया है और वह टॉप पर एक बार फिर से शुमार हो चुकी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना को बताया जा रहा है। जनता से सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले कंटेस्टेंट की बात करें तो अमाल मलिक को तीसरे नंबर पर देखा गया है।
Bigg Boss 19 की पॉपुलैरिटी रैंकिंग में कौन है बॉटम 2
वहीं बिग बॉस 19 में प्रणीत मोरे जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में इन्हें चौथे नंबर पर बिग बॉस तक द्वारा बताया गया है। वहीं एंटरटेनमेंट की देवी जिसे बिग बॉस 19 में घोषित किया गया उन्हें 5वें नंबर पर जगह मिली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं तान्या मित्तल की जो इस पापुलैरिटी है रैंक में 5वें नंबर पर शुमार हुई।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को विनर मिलने में महज कुछ घंटे की देरी है लेकिन कौन विनर की ट्रॉफी अपने नाम करता है इस पर फैंस की नजरे होने वाली है।
