Home मनोरंजन Bigg Boss 19: गौरव खन्ना का विनर बनने का सपना रहेगा अधूरा,...

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना का विनर बनने का सपना रहेगा अधूरा, मृदुल तिवारी को लेकर भविष्यवाणी करने वाले तहलका ने मेकर्स की खोली एक और पोल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना नहीं होंगे और इस बात का दावा हम नहीं बल्कि तहलका भाई ने किया है जिन्होंने पहले भी मृदुल तिवारी के एविक्शन को लेकर बड़ा दावा किया था। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना नहीं बनेंगे। जी हां, यह हम नहीं बल्कि इसका दावा बिग बॉस का वह एक कंटेस्टेंट कर रहा है जिसने मृदुल तिवारी के एविक्शन को लेकर बड़ा दावा किया था जो सच साबित हुआ। हम बात कर रहे हैं तहलका भाई की जिसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि बिग बॉस 19 के विनर मेकर्स गौरव खन्ना को नहीं बनाएंगे। ऐसे में तहलका ने लोगों से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 को लेकर इस बार तहलका भाई का क्या कहना है जो चर्चा में है।

गौरव खन्ना को क्या Bigg Boss 19 में नहीं बनाया जा रहा विनर

तहलका भाई ने बिग बॉस 19 को लेकर बड़े अपडेट देते हुए कहा बिग बॉस से एक तहलका खबर सामने आई जो वायरल हो गया। फैंस उम्मीद लगाकर बैठे हैं। जीके भाई यानी गौरव भाई को जितवाने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन आज मेरे फोन पर घंटी बजती है कि भाई प्लान चेंज हो गया। अभी मेकर्स किसी और को जितवा रहे हैं। आखिर दिन से पहले अगर कुछ बदल जाए तो अलग बात है लेकिन जो खबर आई वह हैरान कर देगी। ऐसे में बिग बॉस 19 में आप जिसे पसंद करते हैं उस पर आप दबा के वोट मारो दिमाग घूम जाए।

बिग बॉस 19 में वोट में फेरबदल का किया गया बड़ा दावा

बिग बॉस 19 को लेकर तहलका कहते हैं कि मैं नाम नहीं लूंगा कि किसको जिताना है लेकिन यह खबर आई है जीके भाई को नहीं जीता रहे हैं बाकी देखो क्या होता है। बिग बॉस19 को लेकर शेयर किए गए वीडियो में कहा गया कि अचानक से वोट गिर गए हरकंप मच गया। भारत देश में क्या हो गया है भाई। उन्होंने बिग बॉस 19 को लेकर यह जानकारी पक्की बताई है लेकिन अभी देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर टॉप 5 में से कौन ट्रॉफी पर कब्जा जमाता है।

फिलहाल बिग बॉस 19 में अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।

Exit mobile version